देश यूपी

प्रदेश को योगी सरकार का तोहफ़ा, ढाई लाख से अधिक गांवों को मिली शुद्ध पेय जल की सौगात

Yogi
लखनऊ 16 सितम्बर- राज्‍य सरकार ने ढाई लाख से ज्‍यादा गांवों और बस्तियों को शुद्ध पेयजल की सौगात दी है। पीने के पानी के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे इन गांवों को अब अपने घर के पास ही पीने का साफ पानी मिल रहा है।
tax water प्रदेश को योगी सरकार का तोहफ़ा, ढाई लाख से अधिक गांवों को मिली शुद्ध पेय जल की सौगात
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान बनी नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की योजना 
नमामि गंगे ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग ने साढ़े 4 साल में प्रदेश भर में 2895361 हैण्डपम्प स्थापित कर 259739 ग्रामीण बस्तियों में पेय जल की समस्या को खत्‍म कर दिया है। इन इलाकों में प्रति व्यक्ति 40 लीटर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। पीने का शुद्ध पानी मिलने से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। बीमारियों के कम होने के साथ-साथ लोग स्वस्थ हुए हैं।
 2 लाख 60 हजार ग्रामीण बस्तियों में मिल रहा प्रति व्यक्ति 40 लीटर पानी
राज्‍य सरकार की योजना लाखों ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है। 4 साल पहले तक बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करने वाले ग्रामीणों के घर के पास ही सरकार पानी उपलब्‍ध करा रही है। नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने अभियान के तहत गांव-गांव रिकार्ड हैण्‍डपंपों की स्‍थापना कर शुद्ध पेयजल के सपने को साकार किया है।
 सरकार ने साढ़े 4 साल में गांवों में लगाए रिकार्ड 2895361 हैण्डपम्प 
प्रदेश के इन गांवों में बस्तियों की संख्या 259739 है। इन सभी बस्तियों में प्रति व्यक्ति 40 लीटर के हिसाब से हैण्डपम्प, पाइप योजना से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पानी की न्यूनतम आवश्यकता को देखते हुए योजना के तहत प्रदेश की जनता को बड़ा लाभ दिया गया है। प्रत्येक हैण्डपम्प से 10,000 लीटर प्रतिदिन उपलब्धता मानते हुये प्रति 250 पर एक इण्डिया मार्क- ।। हैण्डपम्प अथवा 40  एलपीईडी (लीटर्स पर कैपिटा पर डे) के आधार पर पाइप पेयजल  सप्लाई कर सामुदायिक रूप से प्रति 250 की जनसंख्या पर एक जल स्तम्भ (पब्लिक स्टैंड पोस्ट) का मानक निर्धारित किया गया।
प्रदेश में हर 58 व्यक्ति पर 1 हैण्डपम्प की मिल रही सुविधा
सीपीएचईईओ (सेंट्रल पब्लिक हेल्थ एण्ड इनवायरमेंट इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन) द्वारा पाइप पेयजल योजना से जलापूर्ति के लिए 70 से 100 एलपीईडी का न्यूनतम मानक निर्धारित है। इसके बावजूद सरकार ने 40 एलपीईडी के आधार पर मानक को शिथिल कर सीमित संसाधनों को देखते हुए 55 एलपीईडी के आधार पर पाइप योजना में गृह संयोजन में आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिये। सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है ।

Related posts

यहां मुस्लिम बनाते हैं रावण का पुतला

Anuradha Singh

Election Date in Bihar: लालू का ट्वीट “उठो बिहारी-करो तैयारी”

Trinath Mishra

अटल जी मानवतावाद व सहिष्णुता के सिद्धांतों पर अडिग रहे: उपराष्ट्रपति

bharatkhabar