featured देश

जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के लेटर से मचा हड़कंप , सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का किया दावा

satendra 2 जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के लेटर से मचा हड़कंप , सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का किया दावा

 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं । दरअसल आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का दावा किया है। सुकेश ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर इस बात का खुलासा किया है।

यह भी पढ़े

पुलवामा हमले पर छात्र ने की थी अभद्र टिप्पणी, विशेष अदालत ने सुनाई सजा, 5 साल की कैद

 

 

लेटर में यह भी कहा कि वह सत्येंद्र जैन को साल 2015 से जानता है। चिठ्‌ठी में यह दावा भी किया गया है कि सुकेश ने आम आदमी पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपए दिए थे और इसके बदले में पार्टी ने उसे दक्षिण भारत में पार्टी की अहम जिम्मेदारी सौंपने का वादा किया था।

यहां देखें चिट्ठी

jain2png0 1667288240 जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के लेटर से मचा हड़कंप , सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का किया दावा jainpng 1667288193 जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के लेटर से मचा हड़कंप , सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का किया दावा

चंद्रशेखर ने चिठ्‌ठी में यह भी दावा किया कि उसने सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी और जेल के DG संदीप गोयल को किए गए पेमेंट्स की सारी जानकारी CBI की जांच टीम दी थी और दिल्ली हाईकोर्ट में CBI जांच के लिए पिटीशन भी दाखिल की थी। सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर शिकायत वापस लेने के लिए उसे डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया। चिठ्ठी में सुकेश ने लिखा है, ‘2017 से मैं दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हूं। मैं सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता हूं और मैंने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम इस वादे पर दी है कि पार्टी में साउथ में बड़ा पद देगी और राज्यसभा में नॉमिनेट होने में भी मदद करेगी।’

satyendra jain जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के लेटर से मचा हड़कंप , सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी देने का किया दावा

सुकेश ने आगे लिखा ‘इस जेल में सत्येंद्र जैन कई मुझसे मिलने आए। जो उस समय जेल मंत्री थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने आप को दिए गए पैसों के बारे में ED को कुछ बताया है। 2019 में सत्येंद्र जैन दोबारा मुझसे मिलने आए। उनके सेक्रेटरी ने मुझसे कहा कि जेल में सुरक्षा और जरूरत का सामान पाने के लिए मुझे हर महीने दो करोड़ रुपए देने होंगे।’ ‘2-3 महीने के अंदर ही मुझ पर दबाव डालकर 10 करोड़ रुपए वसूले गए। यह सारी रकम कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी के जरिए वसूली गई। मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए और DG जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपए दिए हैं।’

Satyendra Jain

सुकेश ने दिल्ली LG से अपील की है कि वे CBI को निर्देश देकर सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल प्रशासन पर केस दर्ज करावाएं। सुकेश ने कहा कि वह सत्येंद्र जैन के खिलाफ सभी सबूत देने को तैयार है।

इस आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया है। इतना ही नहीं दिल्ली भाजपा के नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोल दिया है।

Related posts

3 दिसंबर 2021 का राशिफल: आज के शुभ योग के बीच कैसा बीतेगा आपका दिन, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने उत्तराखंड सरकार पर कसा तंज

Neetu Rajbhar

बड़कोट (उत्तरकाशी) में नगर पालिका द्वारा शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं को चारा, भूसा आदि की व्यवस्था की गई

Shubham Gupta