featured देश

सावधान: राजधानी दिल्ली में अब थूकना मना है, हजारों में हो रहे चालान

delhi police logo 1618921858 सावधान: राजधानी दिल्ली में अब थूकना मना है, हजारों में हो रहे चालान

कोरोना का कहर अभी भी जारी है। रोजाना आने वाले केसों में उतार -चढ़ाव जारी है। हालांकि सरकार द्वारा छूट दिए जाने पर लोग कोरोना नियमों की अवहेलना करते दिख रहे है।

राजधानी दिल्ली में थूकने पर चालान

कोरोना महामारी के समय सार्वजनिक जगहों पर थूकने, मास्क नहीं लगाने और शारीरिक दूरी को पालन नहीं करने पर पुलिस द्वारा लोगों के चालान किए जा रहें हैं। ताकि किसी भी तरह से कोरोना नियमों की अवहेलना ना हो और कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।

 

यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चालान कर वसूले 41 करोड़ से ज्यादा

जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल से 18 अगस्त 2021 तक 41,65,26,279 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये। सार्वजनिक स्थानों पर 1,387 लोग थूकते हुए पकड़े गये। इसके अलावा राजधानी के दक्षिण, पश्चिम, मध्य जिले तथा दिल्ली मेट्रो और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सीमा क्षेत्रों में गत चार माह में एक भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता नहीं पाया गया।
इसके अलावा मास्क नहीं पहने के लिए सबसे अधिक 2,27,833 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 28,073 लोगों के चालान किये गए हैं और यह अभियान अभी भी जारी है।

 

DE13MASKTRAFFIC सावधान: राजधानी दिल्ली में अब थूकना मना है, हजारों में हो रहे चालान

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए यह सभी कदम उठाए जा रहें हैं। इसी के चलते सरकार द्वारा लोगों पर ज्यादा पाबंदिया लगाई जा रही हैं। ताकि किसी भी तरह से कोरोना महामारी को बढ़ावा ना दिया जाए।

Related posts

शर्मनाक: एमपी में निर्भया जैसी दरिंदगी, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली लोहे की राॅड

Aman Sharma

बिहार: अररिया में 30 किलोमीटर तक किया गाड़ी का पीछा, फिर भी नहीं मिली हनीप्रीत

Pradeep sharma

पटना में अंडर सेक्रेटरी और प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर की हत्या

rituraj