featured Breaking News देश बिहार राज्य

बिहार: अररिया में 30 किलोमीटर तक किया गाड़ी का पीछा, फिर भी नहीं मिली हनीप्रीत

honey preet 4 बिहार: अररिया में 30 किलोमीटर तक किया गाड़ी का पीछा, फिर भी नहीं मिली हनीप्रीत

राम रहीम के जेल जाने के बाद पुलिस लगातार उसकी कथित बेटी हनीप्रीत की तलाश कर रही है। आए दिन हनीप्रीत के बारे में अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में बुधवार को पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों का 30 किलोमीटर तक पीछा किया। गाड़ी बीएमडब्लू हैं। पुलिस ने बिहार के अररिया में गाड़ी का पीछा किया। 30 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा करने के बाद जब इसे रुकवाया गया तो इसमें हनीप्रीत नहीं मिली।

honey preet 4 बिहार: अररिया में 30 किलोमीटर तक किया गाड़ी का पीछा, फिर भी नहीं मिली हनीप्रीत
honey preet

दोनों में से एक गाड़ी दिल्ली नंबर की है। दोनों गाड़ियों में से काफी सारे बैग मिले हैं। इन बैगों में एयर इंडिया के टैग लगे हुए हैं। दोनों गाड़ियों चालक के अलावा और कोई नहीं है। दोनों ही चालक हिंदी ठीक से नहीं बोल पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि इन गाड़ियों का हनीप्रीत के साथ कोई कनेक्शन तो नहीं है।

पुलिस ने डेरे की संपत्तियों को जब्त करना भी शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ डेरा चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन से एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसआईटी को पूछताछ में पता लगा कि डेरा मुख्यालय के खेतों में 600 के करीब लोगों के कंकाल दबे हुए हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन ने एसआईटी की पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है। देखने वाली बात यह है कि इससे पहले डेरे के पूर्व सेवादारों ने राम रहीम पर आरोप लगाया था कि अगर कोई राम रहीम के खिलाफ कुछ भी बोलता तो उनकी हत्या कर कंकाल को दबा दिया जाता था। यह सब काफी सफाई से किया जाता ताकि किसी को इसके बारे में पता ना लग पाए।

डेरे के पूर्व सेवादारों ने आरोप लगाया था कि डेरे का भंडाफोड़ होने के डर से यह किसी को भी खुदाई करने से मना किया जाता था। वही एसआईटी लगातार विपश्यना इंसा और डॉ. पीआर नैन से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके द्वारा दिए गए जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं है। पुलिस का इस बारे में कहना है कि अगर इन्होंने संतुष्ट जवाब नहीं दिया तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Related posts

कोरोना संकट के चलते यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, श्रम अधिनियम में दी तीन साल की छूट

Shubham Gupta

Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें अपना राशिफल

Rahul

सुब्रमण्यन स्वामी के बयान पर रूसी दूतावास का जवाब, पढ़ें क्या कहा

Hemant Jaiman