featured देश

आज से सावन शुरू, ऐसे करें शिव की पूजा, ये चीजें हैं जरूरी

lord shiva sawan mah आज से सावन शुरू, ऐसे करें शिव की पूजा, ये चीजें हैं जरूरी

 

आज (मंगलवार) सावन का पहला दिन है। इस बार अधिक मास की वजह से सावन दो महीनों का है। 4 जुलाई से 31 अगस्त की सुबह तक सावन रहेगा और फिर भाद्रपद मास शुरू होगा।

यह भी पढ़े

4 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

 

रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस महीने में शिव जी का अभिषेक करने की परंपरा है। शिवलिंग पर जल चढ़ाकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप कर सकते हैं। आज से 31 अगस्त तक 16 दिन सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर जैसे शुभ योग रहेंगे। इन योगों में पूजा-पाठ के साथ खरीदारी भी की जा सकती है।

sawan shivratri 2022 date shubh muhurat आज से सावन शुरू, ऐसे करें शिव की पूजा, ये चीजें हैं जरूरी

2023 से पहले 2004 में भी सावन महीने में अधिक मास आया था। सावन मास में दो चतुर्थियां, दो एकादशियां, हरियाली अमावस्या, नाग पंचमी, रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा और इस पूरे महीने में व्रत-उपवास और पूजा-पाठ किए जाएंगे।

sawan 3 आज से सावन शुरू, ऐसे करें शिव की पूजा, ये चीजें हैं जरूरी

सावन के दूसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या है। सातवें सोमवार को नाग पंचमी और आखिरी सोमवार को प्रदोष व्रत रहेगा। इस साल रक्षा बंधन (30 अगस्त) पर भद्रा की वजह से राखी बांधने के लिए दिन में कोई मुहूर्त नहीं होगा। रात में 9 बजे बाद रक्षाबंधन मनाया जा सकेगा।

Related posts

अमरोहाः गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली

Shailendra Singh

केंद्र और यूपी सरकार के बीच ‘पावर फार ऑल’ समझौते पर हस्ताक्षर

Rahul srivastava

यूके पुलिस एलर्ट: चारधाम यात्रा में वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर, नहीं जा पाएंगे बगैर इजाजत

bharatkhabar