featured देश यूपी राज्य

एक दिवसीय दौरे पर आज राष्ट्रपति पहुंचेंगे प्रयागराज

Ramnath Kovind 1 एक दिवसीय दौरे पर आज राष्ट्रपति पहुंचेंगे प्रयागराज

राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद एक दिवसीय दौरे के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इस एक दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आज सुबह 10:30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे| इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना और केन्द्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इन कार्यक्रमों में सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य जज भी शामिल होंगे।

इन तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रयागराज की एक दिवसीय दौरे के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रपति राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडीटोरियम की नींव रखेंगे। इस अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चेंबर बनाए जाएंगे।  जिसके लिए राज्य सरकार ने 600 करोड का बजट रिलीज किया है।

इसके अलावा राष्ट्रपति झलवा में बनने वाले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में जाएंगे जहां अधिवक्ता ए बी सरन की पेंटिंग का लोकार्पण भी करेंगे।

सीएम और राज्यपाल करेंगे राष्ट्रपति की अगवानी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।

 

Related posts

इंदिरा गांधी की तरह अपनी भूल कबूल करें पीएम मोदी : चिदंबरम

shipra saxena

राहुल गांधी रविवार को बहरीन में एनआरआई कॉन्क्लेव में शामिल होंगे

Rani Naqvi

कोविड कंट्रोल रूम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

sushil kumar