featured खेल देश

भारतीय पैरा एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

pm modi 9280 भारतीय पैरा एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टोक्यो पैरालंपिक में शामिल हुए भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात की। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, आठ रजत और 6 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक हासिल किए।

इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के अनुभव को जाना साथ ही आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

इससे पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को भारत की बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा और कहा कि पैरा ओलंपिक खेलों में एक नए दौर की शुरुआत हो गई।

साथ ही टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेताओं को सम्मानित करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “पैरालंपिक खेल का नया दौर शुरू हो गया है। मोदी सरकार लगातार खिलाड़ियों का समर्थन करेगी जिससे एथलीट 2024 और 2028 में बेहतरीन प्रदशर्न करें।”

Related posts

लुधियाना के बाद अब अमृतसर में हिंदूवादी नेता की हत्या

Pradeep sharma

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, अबतक के सबसे युवा CM

pratiyush chaubey

एन्टी रोमियो स्क्वाड का नाम बदलर रखा गया ये……

Srishti vishwakarma