featured देश

पीएम मोदी आज कई जिलों के डीएम से करेंगे बातचीत, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का लेंगे जायजा

Screenshot 2021 11 19 094737 पीएम मोदी आज कई जिलों के डीएम से करेंगे बातचीत, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ बातचीत करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर से साझा किया। 

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सुशासन के मूल में जमीनी स्तर पर सेवा प्रदान करना है। इस प्रयास में जिला प्रशासन की अहम भूमिका है। कल सुबह 11 बजे, मैं भारत भर के डीएम के साथ बातचीत करूंगा और प्रमुख सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करूंगा।”

प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति का लेंगे जायजा। बातचीत से प्रदर्शन की समीक्षा करने और चुनौतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।”

पीएमओ की ओर से जारी विज्ञप्ति में आगे कहा गया है की “इस बातचीत उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा कई योजनाओं को मिशन मोड में प्राप्त करना है।”

विज्ञप्ति में आगे लिखा गया है कि, ” पीएम मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने देशभर में विकास और असमानता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं। यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और समावेशी विकास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

Related posts

रामवीर प्रधान हत्याकांड: पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Saurabh

अखिलेश यादव ने बोला भाजपा पर हमला, लगाया अपराधियों को पनाह देने का आरोप

Trinath Mishra

पिपरी सोनभद्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का हुआ गठन

Trinath Mishra