featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में वृद्धि जारी, 34.58 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

India Corona cases last 24 hours World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में वृद्धि जारी, 34.58 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 34.58 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.8 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.76 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार, 22  जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 70,209,352 मामले सामने आ चुके हैं वही 864,553 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े: Coronavirus India Update: 24 घंटे में आए कोरोना के 3.37 लाख से अधिक नए केस, ओमिक्रोन का आंकड़ा 10 हजार के पार

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 38,566,027 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 488,396 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 23,766,499 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 622,875 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 622,875, भारत में 488,396, मैक्सिको में 302,390, पेरू में 203,868, रूस में 318,200, इंडोनेशिया में 144,201, यूके में 154,000, इटली में 142,963, कोलंबिया में 131,824, ईरान में 132,172, फ्रांस में 129,338 और अर्जेंटीना में 118,969 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

फातिमा सना शेख को हुआ कोरोना, कहा शरीर में भयानक दर्द

Saurabh

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा पहुंचा सात, चार निलंबित

Aditya Mishra

मनाली की खूबसूरत वादियां लोगों को खींचती है अपनी ओर

mohini kushwaha