featured यूपी राज्य

यूपी में कांग्रेस सीएम के उम्मीदवार को लेकर प्रियंका गांधी ने दिया बयान,कहा- लड़ सकती हूं यूपी चुनाव लेकिन…..

महंगाई पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, पूछा- महिलाओं की पीड़ा पर बात कब होगी?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि “वह यूपी चुनाव लड़ सकती है, लेकिन यह नहीं मान सकती कि मैं मुख्यमंत्री उम्मीदवार हूं। इसके बाद शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह केवल एक जुबानी टिप्पणी के रूप में था। वही आज प्रियंका से पूछे गए सवाल ‘आखिर उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा’ उसके जवाब में प्रियंका ने कहा कि ‘आप हर कहीं मेरा चेहरा देख सकते हैं. नहीं देख सकते क्या?’

यूपी सीएम पद के लिए प्रियंका ने कही ये बात

प्रियंका गांधी के इस जवाब के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि सक्रिय राजनीति से दूर रहने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा अब इसके लिए तैयार है। हालांकि प्रियंका गांधी ने अपनी इस टिप्पणी के बाद स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं यूपी चुनाव लड़ सकती हूं लेकिन मैं यह मान नहीं सकती कि मैं मुख्यमंत्री उम्मीदवार हूं। 

इस दौरान प्रियंका गांधी से पूछे गए सवाल कि क्या आप सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी? इस बारे में प्रियंका गांधी ने जवाब दिया कि मैं सीएम योगी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रही हूं। 

इसके बाद प्रियंका गांधी से पूछा गया कि चुनाव के बाद किसी राजनीतिक दल को समर्थन देकर सरकार में शामिल हो सकती है कांग्रेस, जवाब प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘जब ऐसी स्थिति आएगी तब यह तय करेंगे’ और यदि ऐसी स्थिति आती है तो हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो हमारे एजेंडे महिलाओं और युवाओं के विकास को लेकर आगे बढ़े। आप इसे हमारी एक शर्त के रूप में भी देख सकते है।

Related posts

Uttarakhand Election: उत्तराखंड भाजपा में किस प्रत्याशी को मिलेगी कौन सी सीट, जानिए किन सीटों पर स्थिति है एकदम साफ

Neetu Rajbhar

अब बैंको से निकाल सकेंगे निर्धारित रकम से अधिक, पर होंगी ये शर्तें

Rahul srivastava

अमरोहा में लगी सांप्रदायिक तनाव की आग, वर्ग विशेष ने कहा कर सकते हैं पलायन

piyush shukla