featured जम्मू - कश्मीर देश मनोरंजन

फारूक अब्दुल्ला पर पल्लवी जोशी का पलटवार,’कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से पहले दिया इस्तीफा’

OIP 3 फारूक अब्दुल्ला पर पल्लवी जोशी का पलटवार,'कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से पहले दिया इस्तीफा'

फारूक अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह देश के किसी भी कोने में सूली चढ़ने के लिए तैयार हैं , अगर वह इस मुद्दे के लिए जिम्मेदार पाए जाते हैं।

यह भी पढ़े

मठ से मुख्यमंत्री कुर्सी तक…. सन्यासी योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बन रचेंगे इतिहास

 

तो अब फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने रिएक्ट किया है।

 

OIP 3 फारूक अब्दुल्ला पर पल्लवी जोशी का पलटवार,'कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से पहले दिया इस्तीफा'

पल्लवी ने रखा अपना पक्ष, दिया जवाब

फारूक अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह देश के किसी भी कोने में सूली चढ़ने के लिए तैयार हैं । अगर वह इस मुद्दे के लिए जिम्मेदार पाए जाते हैं तो। अब फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने रिएक्ट किया है। पल्लवी ने कहा, “देखिए, पॉलिटिक्स मेरा डोमेन नहीं है। मैं नहीं जानती कि किस तरह पॉलिटीशियन्स को जवाब देते हैं।  लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगी कि जो हमने किया है, वह चार साल के डिटेल्ड काम के आधार पर किया है। फिल्म में वही दिखाया गया है जो रिसर्च में हमें मिला है। मेरे पास  अभी भी उन सभी कश्मीरी पंडितों के बयान हैं, उन सरकारी कर्मचारियों के बयान हैं, जिन्होंने उस समय को देखा है। पुलिस से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन तक जितनी भी घटनाएं फिल्म में दिखाई गई हैं। हमारे पास उन सभी के वीडियो एविडेंस हैं। मुझे नहीं लगता कि 700 लोग एकजुट होकर झूठ बोलेंगे।”

 

 

32 साल पुराने ‘नरसंहार’ को दबाया गया!

पल्लवी जोशी ने यह प्वॉइंट भी रखा कि साल 1990 में फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से दो दिन पहले ही इस्तीफा दिया था। दो दिन के लिए वहां कोई एडमिनिस्ट्रेशन नहीं था। मिस्टर अब्दुल्ला ने इस निर्मम हत्या से दो दिन पहले रिजाइन कर दिया था और वह लंदन चले गए थे। जगमोहन उस समय गवर्नर अप्वॉइंट हुए और खराब मौसम के कारण वहां नहीं पहुंच पाए थे। उन्हें तीन दिन के लिए जम्मू में ही रुकना पड़ गया था। उस समय यह सारी हत्याएं हुईं।

3f01a184839061c110dc9fc9b9b353bd original फारूक अब्दुल्ला पर पल्लवी जोशी का पलटवार,'कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से पहले दिया इस्तीफा'

फिल्म पर राजनेता भी कर रहे रिएक्ट

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हर तरह से सुर्खियों में आई हुई है। इस फिल्म पर राजनेता भी रिएक्ट कर रहे हैं। साल 1990 में जिस तरह कश्मीरी पंडितों का जेनोसाइड हुआ। इस मुद्दे को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म हर तरह से दर्शकों और ऑडियन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

pm modi the kashmir files फारूक अब्दुल्ला पर पल्लवी जोशी का पलटवार,'कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से पहले दिया इस्तीफा'

क्रिटिक्स के बीच भी इस फिल्म की चर्चा

क्रिटिक्स के बीच भी इस फिल्म की चर्चा हो रही है। अब तक फिल्म 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। अब पॉलिटीशियन्स भी फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। एक-दूसरे पर इस मुद्दे को लेकर आरोप लगा रहे हैं। हाल ही में पूर्व जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बातचीत के दौरान कहा कि उनके राज में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

 

Related posts

हमने कोरोना काल में लोगों तक पहुंचाया राशन, योगी जी ने नहीं दिया ध्यान-ललन कुमार

Shailendra Singh

अगले साल 2018 में लगेंगे पांच ग्रहण, इनमें से भारत में दो ग्रहण नजर आने की संभावना

Breaking News

वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक मौनी रॉय का जबरदस्त फैशन कलेक्शन, आप भी करें ट्राई

mohini kushwaha