featured देश हेल्थ

Omicron कि भारत में एंट्री से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल बैठक, जानिए सरकार ने अब तक क्या उठाई कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया Omicron कि भारत में एंट्री से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल बैठक, जानिए सरकार ने अब तक क्या उठाई कदम

भारत में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के दो मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वही अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दो मामलों के सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने गुरुवार यानी आज एयरपोर्ट, बंदरगाह पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की। हाई लेवल बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम के खतरे और उनकी रोकथाम, लक्षण से लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की।

Omicron वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक से सामने आए दो केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुछ सख्त निर्देश देते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पैनी नजर बनाए रखना और कोविड टेस्ट कराने कि सलाह दी है। 

हालातों पर रखे पैनी नजर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमित देश से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जीनोम सिक्‍वेंसिंग से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से आरटी पीसीआर की जांच रिपोर्ट आने तक एयरपोर्ट पर इंतजार करने की सलाह दी है। साथ ही राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि जीनोम सिक्‍वेंसिंग से जांच के सैंपल को इंसाकोग प्रयोगशालाओं में तुरंत भेजा जाए। 

भारत सरकार ने अभी तक उठाए ये कदम

  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच को किया अनिवार्य।
  • विदेशों से आने वाले संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला
  • जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को नमूनों को तुरंत भेजने के दिए निर्देश
  • संक्रमित देशों से आने वालों पर कड़ी नजर
  • एयरपोर्ट बंदरगाह बस अड्डे पर सख़्त कोविड नियमों का पालन करने के दिए निर्देश।

Related posts

अफगानिस्तान के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री रहे मौजूद, जानिए, क्या हुई चर्चा?  

Saurabh

देहरादून में 4 अस्पतालों के चक्कर काटकर बच्चों के साथ महिला ने तोड़ा दम

Rani Naqvi

जल्द ही सऊदी का दौरा करेंगे पीएम मोदी,  क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से करेंगे निवेश पर चर्चा

Rani Naqvi