Breaking News featured देश हेल्थ

Omicron वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक से सामने आए दो केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

corona third wave Omicron वेरिएंट ने भारत में दी दस्तक, कर्नाटक से सामने आए दो केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम से पूरा विश्व चिंतित हैं। इसी बीच भारत में भी ओमिक्रोन वैरीअंट ने दस्तक दे दी है। जिसको लेकर भारत सरकार पहले से अधिक सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि लगभग 29 देशों में अभी तक 373 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन वेरिएंट मामले सामने आए हैं। और इन संक्रमित का इलाज किया जा रहा है। 

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए बताया है कि कोरोनावायरस का यह नया ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से 5 गुना अधिक खतरनाक है। साथ ही इस वेरिएंट को अभी तक के सभी वेरिएंट से अधिक तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है। 

आईसीएमआर की महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 37 प्रयोगशालाओं के INSACOG consortium के जीनोम सिक्वेसिंग स्थापित किए गए हैं। वहीं कर्नाटक से अभी तक ओमीक्रॉन के 2 मामलों सामने आए है। उन्होंने आगे कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता है।

Related posts

हॉस्पिटल से आज डिस्चार्ज होंगे ‘बिग-बी’, मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन

Sachin Mishra

पीओके से आए लोगों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में मोदी सरकार

bharatkhabar

टीम इंडिया का 101वां टी-20 शुक्रवार को खेला जाएगा,कोहली एंड कंपनी के लिए होगा खास जानें वजह

mahesh yadav