featured देश

85 दिन बाद खुल रहे खाटू श्यामजी मंदिर के पट, जानें इस बार कैसे होंगे दर्शन

2023 2image 13 26 078471514babakhatushyam ll 85 दिन बाद खुल रहे खाटू श्यामजी मंदिर के पट, जानें इस बार कैसे होंगे दर्शन

 

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर की तिरुपति मंदिर जैसी व्यवस्था लागू करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं और बाबा श्याम सोमवार (6 फरवरी) यानि कि आज शाम अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

यह भी पढ़े

कर्नाटक दौरे पर PM मोदी, ‘इंडिया एनर्जी वीक 2023’ का किया उद्घाटन

 

देश के लाखों श्याम भक्तों का खाटूश्याम मंदिर खुलने का इंतजार था। 85 दिन बंद रहने के बाद आज मंदिर को शाम 4.15 बजे भक्तों के दर्शन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। खाटू कस्बे में इस बार 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला जा चुका है। पूरे ग्राउंड को टीनशेड से कवर किया गया है। पहले यहां केवल 4 लाइन थीं। लाइन बढ़ने से श्रद्धालुओं को आराम मिलेगा। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा खाटू कस्बे में कई आम रास्तों की चौड़ाई भी बढ़ाई गई है। इससे यहां भीड़ का दबाव ज्यादा नहीं बढ़ सके। हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा।

2023 2image 13 26 078471514babakhatushyam ll 85 दिन बाद खुल रहे खाटू श्यामजी मंदिर के पट, जानें इस बार कैसे होंगे दर्शन

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीमों का गठन किया जाएगा। साथ ही रींगस, सीकर, फतेहपुर के अस्पतालों में मेला अवधि के दौरान 24 घंटे मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। ताकि आपातकालीन स्थिति में गंभीर रोगियों को जल्द उचित इलाज की सुविधा मिल सके। इस बार भक्त बाबा के निशान (झंडे) को मंदिर तक भी नहीं ले जा सकेंगे। लखदातार मैदान के पास ही निशान एकत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी।

13 26 230504855khatu shyamji 85 दिन बाद खुल रहे खाटू श्यामजी मंदिर के पट, जानें इस बार कैसे होंगे दर्शन

आपको बता दें कि आम श्रद्धालुओं के लिए खाटूश्याम मंदिर के पट 13 नवंबर से बंद हैं। खाटू श्याम मंदिर 13 नवंबर से बंद है। मंदिर के विस्तार के लिए मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। 2 महीने से ज्यादा समय तक खाटू कस्बे में कई विकास कार्य हुए। बाबा खाटू श्याम के मासिक मेले के दौरान 8 अगस्त 2022 को भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी।

Related posts

भाजपा सरकार पुन: बनी तो आर्टिकल 370 को खत्म करेगे: अमित शाह

bharatkhabar

बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

Vijay Shrer

केजीएमयू कुलपति समेत 39 चिकित्सक कोरोना संक्रमित, ओपीडी में भी बदलाव

sushil kumar