Breaking News featured यूपी हेल्थ

केजीएमयू कुलपति समेत 39 चिकित्सक कोरोना संक्रमित, ओपीडी में भी बदलाव

Untitled 6 केजीएमयू कुलपति समेत 39 चिकित्सक कोरोना संक्रमित, ओपीडी में भी बदलाव
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में  कोरोना का कहर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब केजीएमयू के  कुलपति व चिकित्सा अधीक्षक इसकी जद में आ गए हैं।केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पूरी व सीएमएस डॉ हिमांशु समेत 39 अन्य चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए है।
विभागों के 39 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
केजीएमयू के चिकित्सा विभागों में करीब 39 चिकित्सक ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी लोग  बीते कई दिनों से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अपना योगदान दे रहे थे। इसके बाद अब अलग-अलग विभागों के करीब 39 चिकित्सक कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। इनमें सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित,यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर संक्रमित हुए,क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में तीन डॉक्टर संक्रमित हैं। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सा स्टाफ कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है।
सभी चिकित्सक ले चुके थे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सभी के सभी चिकित्सक  बीते दिनों कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके हैं  लेकिन इसके बावजूद भी यह सभी चिकित्सक कोरोना  संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इन सभी चिकित्सकों को हालांकि होम आइसोलेशन व अस्पताल में ही व्यवस्थित कर उचित इलाज दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इनके संपर्क में आए हुए लोगों का भी कोरोनावायरस टेस्ट किया जा रहा है।
मरीजों के लिए आफत
केजीएमयू में रोजाना करीब 4 से 5 हजार मरीजों की ओपीडी होती है। जहां पर चिकित्सक इन मरीजों को देखते हैं।लेकिन ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सकों के  संक्रमित हो जाने के बाद यहां आने वाले अन्य मरीजों को चिकित्सा को स्वास्थ्य मिलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
केजीएमयू में ओपीडी के दौरान आने वाले मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसको लेकर के केजीएमयू द्वारा वेबसाइट www.ors.gov.in, फोन नंबर 0 522 22 58 880 घर बैठे अपना अपॉइंटमेंट सेक्स कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 88870 19134  इस नंबर पर APPOINTMENT<NAME> एसएमएस करके अपना अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
ओपीडी की संख्या निश्चित की गई, समय में भी बदलाव
केजीएमयू में यूं तो आने वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुपर स्पेशलिटी में केवल 25 नए मरीज तथा 50 पुराने मरीज देखे जाएंगे। वहीं प्रतिदिन प्रति विभाग जनरल केवल 50 नए मरीज और 100 पुराने मरीज देखे जाएंगे। ओपीडी का समय सुबह प्रातः 8:00 बजे से लेकर के दोपहर 12:00 बजे तक ही रहेगा।
केजीएमयू कुलपति दफ़्तर हुआ सील
राजधानी स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति दफ्तर को बंद कर दिया गया है।कुलपति कार्यालय के दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके बाद कुलपति दफ्तर को बंद कर दिया गया है।
बुधवार को कुलपति दफ्तर के 10 कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।इसके बाद यहां हड़कंप मच गया।कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बुधवार को कुलपति कार्यालय 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।सुबह से ही कुलपति कार्यालय में सैनिटाइजिंग का काम कराया जा रहा है।बता दें कि अभी कुलपति कार्यालय के स्टॉफ के कई लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।

Related posts

चुनाव आयोग करेगा त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान

Rani Naqvi

अमौसी एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के दौरान जमकर हंगामा, आखिर क्यों छात्रों ने उतारे कपड़े

Aditya Mishra

भारत को डराने के लिए चीन के इस हत्थकंडे को देखकर आपका खून खोल जाएगा..

Mamta Gautam