Breaking News featured राज्य

बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

bjpoct22 बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

कोहिमा।  नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने ईसाइयों को साधने के लिए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। नगालैंड के समाचार पत्र नॉर्थइस्टर्न न्यूज के मुताबिक राज्य में अगर बीजेपी की सरकार आती है तो वे ईसाईयों को येरुशलम की यात्रा मुफ्त में करवाएगी। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि पार्टी ये उपहार देशभर के ईसाइयों को देगी या फिर सिर्फ नागालैंड के ईसाइयों को। आपको बता दें  कि इसी महीने नगालैंड के साथ मेघालय और त्रिपुरा में भी चुनाव होने हैं। इनसे से मेघालय और नगालैंड ईसाइ बहुल राज्य हैं। जहां मेघालय में 75 फीसदी आबादी ईसाइयों की है तो वहीं नगालैंड में उनकी तादाद 88 फीसदी है। bjpoct22 बीजेपी का ईसाइ कार्ड, चुनाव जीतने पर कराएगी मुफ्त में येरुशलम की यात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने ईसाइ बाहुल्य वाले राज्य में रहने वाले ईसाइयों से चुनावी वादा किया है कि वे अगर सत्ता में आती है तो यहां रहने वाले ईसाइयों को येरुशलम की यात्रा मुफ्त में कराएगी। वहीं बीजेपी सरकार द्वारा पिछले महीने हज सब्सिडी खत्म किए जाने के बाद मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने ईसाइयों से वादा किया है कि वे उन्हें येरुशलम की मुफ्त यात्रा कराएगी। मैं सही था, अगर चुनावों में फायदा लेना होता तो बीजेपी हज सब्सिडी को भी जारी रखती। ये है बीजेपी का इंडिया फर्स्ट।

Related posts

कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक खत्म, पीएम बोले दिल की दूरी खत्म करना चाहता हूं

pratiyush chaubey

600 साल बाद बदला गया बद्री विशाल का छत्र, देखें रत्नजडित छत्र की तस्वीरें

rituraj

3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6930 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

Rani Naqvi