featured देश

मुंबई में I.N.D.I.A. की आज तीसरी बैठक, आएंगे 28 दल

मुंबई में I.N.D.I.A. की आज तीसरी बैठक, आएंगे 28 दल

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है। ये बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी। शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़े

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा का आज अंतिम दिन, 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 

बैठक शुरू होने से पहले शाम 4 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वे अडाणी मुद्दे पर बोलेंगे। इसके बाद 8 बजे उद्धव ठाकरे डिनर होस्ट करेंगे। कल यानी 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से आधिकारिक बैठक शुरू होगी। इसमें गठबंधन का लोगो (LOGO) और कन्वीनर (संयोजक) का नाम सामने आ सकता है।

सबसे प्रमुख ये तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा। गठबंधन में शामिल दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही PM पद के लिए नाम तय किया जाएगा। चुनकर आए सांसद ही PM चुनेंगे।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव 29 अगस्त को, जबकि बंगाल CM ममता बनर्जी 30 अगस्त को मुंबई पहुंचीं। ममता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलीं। इसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सैफई से और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन चेन्नई से मुंबई रवाना हुए।

 

Related posts

इतिहास में हुई गलतियों से सबक लेने की जरुरत- प्रहलाद सिंह पटेल

Rahul

अल्मोड़ा: कलाकारों के दलों से ऑडिशन करवाने पर आक्रोश, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

Rahul

आयु‍ निर्धारण को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसला, इसे बताया पहला साक्ष्‍य

Shailendra Singh