Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसी और आपराधिक जांच विभाग के एक विशेष अभियान के दौरान आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें :-
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आठ भगोड़े आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियों में शामिल थे और उन पर तीन दशक पहले डोडा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में टाडा के तहत मामला दर्ज किया गया था।
J-K: State Investigation Agency arrests 8 absconding terrorists
Read @ANI Story | https://t.co/54OdDDD1ew#JK #Terroristsarrested #SIA pic.twitter.com/z9SbEYsSnQ
— ANI Digital (@ani_digital) August 31, 2023
गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक जम्मू का आदिल फारूक फरीदी है, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड में तैनात एक सरकारी कर्मचारी है। इशफाक अहमद डोडा अदालत परिसर में काम कर रहा था। गिरफ्तार अन्य अपराधियों की पहचान मोहम्मद इकबाल, मुजाहिद हुसैन, तारिक हुसैन, इश्तियाक अहमद देव, अजाज अहमद और जमील अहमद के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आरोपी दशकों तक कानून के चंगुल से बचते रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ जारी वारंट के अनुपालन में उन्हें जम्मू में टाडा/पोटा अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।