featured क्राइम अलर्ट जम्मू - कश्मीर देश

Jammu Kashmir News: राज्य जांच एजेंसी ने 8 आतंकवादी किए गिरफ्तार, दशकों से थे फरार

F42LaGDXEAALmr2 Jammu Kashmir News: राज्य जांच एजेंसी ने 8 आतंकवादी किए गिरफ्तार, दशकों से थे फरार

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसी और आपराधिक जांच विभाग के एक विशेष अभियान के दौरान आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें :-

Delhi Congress News: कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश के नए अध्यक्ष का एलान, अरविंदर सिंह लवली को सौंपी जिम्मेदारी

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आठ भगोड़े आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियों में शामिल थे और उन पर तीन दशक पहले डोडा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में टाडा के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक जम्मू का आदिल फारूक फरीदी है, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड में तैनात एक सरकारी कर्मचारी है। इशफाक अहमद डोडा अदालत परिसर में काम कर रहा था। गिरफ्तार अन्य अपराधियों की पहचान मोहम्मद इकबाल, मुजाहिद हुसैन, तारिक हुसैन, इश्तियाक अहमद देव, अजाज अहमद और जमील अहमद के रूप में की गई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आरोपी दशकों तक कानून के चंगुल से बचते रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ जारी वारंट के अनुपालन में उन्हें जम्मू में टाडा/पोटा अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related posts

पाकिस्तान में मशहूर कव्वाल अमजद फरीद साबरी की हत्या

bharatkhabar

गोरखपुरः सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, भारी संख्या में पहुंचे फरियादी

Shailendra Singh

महंत पर लगा छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज

Pradeep sharma