featured देश

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा, प्रहलाद सिंह बोले- बेहतर परिणामों के लिए कठिनाइयों को दूर करना होगा

WhatsApp Image 2021 11 16 at 6.49.04 PM खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा, प्रहलाद सिंह बोले- बेहतर परिणामों के लिए कठिनाइयों को दूर करना होगा

मंगलवार को पंचशील भवन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उद्योग संघों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2021 11 16 at 6.49.04 PM 1 खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा, प्रहलाद सिंह बोले- बेहतर परिणामों के लिए कठिनाइयों को दूर करना होगा

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा

मंगलवार को पंचशील भवन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उद्योग संघों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में आईसीसी, डिक्की, पीएचडीसीसी, सीआईआई, एसोचैम, फिक्की, एसोचैम, एआईएफपीए और एफआईएनइआर के प्रतिनिधि, मंत्रालय की सचिव पुष्‍पा सुब्रमण्‍यम, विशेष सचिव मनोज जोशी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:-

बिहार: सुशांत सिंह राजपूत के पांच परिजनों की सड़क हादसे में हुई मौत

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा

इस बैठक में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, प्रसंस्कृत खाद्य के निर्यात को बढ़ाने के तरीकों और साधनों, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने की क्षमता बढ़ाने, कोरोना काल के बाद मंत्रालय की योजनाओं और नीतियों के सामने आने वाली कठिनाईयों को लेकर प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की गई और सुझाव मांगे गए।

WhatsApp Image 2021 11 16 at 6.49.05 PM खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा, प्रहलाद सिंह बोले- बेहतर परिणामों के लिए कठिनाइयों को दूर करना होगा

‘बेहतर परिणामों के लिए कठिनाइयों को दूर करने का जरूरत’

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। बेहतर परिणामों के लिए हमें कठिनाइयों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने की जरूरत है। भारत की बनी चीजों को पूरी दुनिया में बेहद पसंद किए जाने के बावजूद हम विश्व पटल पर वो स्थान नहीं बना पाए हैं जो हमारा होना चाहिए।

‘उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच बने संवाद की कड़ी’

इसके साथ ही राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच संवाद की कड़ी बनी रहनी चाहिए, जिससे चीजें आसान बन सकें। बैठक में शामिल प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए पटेल ने कहा कि सरकार परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए हर तरह से उद्योग जगत के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्यात को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। आपसी सहयोग और सामंजस्य के बाद ही प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2021 11 16 at 6.49.04 PM खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावनाओं पर हुई चर्चा, प्रहलाद सिंह बोले- बेहतर परिणामों के लिए कठिनाइयों को दूर करना होगा

‘खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को और बेहतर बनाया जा सकता है’

बैठक में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को और बेहतर बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प को पूरा करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईयों तक ले जाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि परस्पर सहयोग से किसानों और बेरोजगारी को ध्यान में रखकर काम किये जाने की जरूरत है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके और किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।

Related posts

LIVE: अरूण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिए सीबीआई पर जवाब

Rani Naqvi

लोकसभा चुनाव में सिर्फ यूपी में पड़ सकता है गठबंधन का असर: अमित शाह

Ankit Tripathi

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की आज होगा एलान, 11 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rahul