देश featured यूपी राज्य

लोकसभा चुनाव में सिर्फ यूपी में पड़ सकता है गठबंधन का असर: अमित शाह

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीनों का समय ही बांकी है ऐसे में सभी राजनीतिक दल पुरजोर की ताकत लगा रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में जनता को तय करना होगा कि उन्हें मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार। देश को फैसला करना होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।

अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष ने महागठबंधन को बताया ढकोसला

भाजपा अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा, ‘मैंने मायावती की प्रेस कांफ्रेंस देखी थी। इसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था, बसपा नहीं चाहती कि देश में मजबूत सरकार हो। बसपा चाहती है कि देश में मजबूर सरकार हो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वह मजबूत सरकार चाहते हैं या मजबूर सरकार।

साथ ही शाह ने कहा कि मगर वह (राहुल) नहीं कर रहे। इसका मतलब वह मायावती से सहमत हैं। मैं देश से पूछना चाहता हूं कि आपको भ्रष्टाचार से लड़ने वाली सरकार चाहिए या भ्रष्टाचार करने वाली। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन एक ढकोसला है। ऐसा कुछ नहीं होने वाला।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक राज्य का क्षेत्रीय नेता दूसरे राज्य में जाकर क्या कर लेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का असर 2019 के आम चुनावों पर पड़ेगा। हम छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में फिर सरकार बना रहे हैं।

यूपी में पड़ सकता है गठबंधन का असर

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन का पूरे देश में कहीं कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, उत्तर प्रदेश में इसका असर पड़ सकता है। वहां अगर बसपा और सपा साथ आती हैं तो भाजपा के लिए निश्चित तौर पर चुनौती होगी, लेकिन भाजपा बीते कई चुनावों से 44-45 फीसदी वोट हासिल कर रही है। हमें 6 प्रतिशत वोट का फासला काटना है। इन दो पार्टियों के विरोधाभासी वोट भी 6 प्रतिशत से ज्यादा होते हैं। इससे निपटने के लिए हमने अपने संगठन को ज्यादा मजबूत और पैना कर लिया है। भाजपा यूपी में 51 प्रतिशत की लड़ाई के लिए तैयार है। अब जिसको इकट्ठा होना है हो जाए।

 

Related posts

स्वतंत्रता दिवस: फतेहपुर में खेल प्रतियोगिता, विजेताओं को एसपी ने किया सम्मानित

Shailendra Singh

अल्मोड़ा में भारी बारिश के साइड इफेक्ट: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप, 22 मोटर मार्ग बंद, 6 की मौत

Saurabh

औली में विंटर गेम को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में जुटा सूबे का पर्यटन विभाग

piyush shukla