featured उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत पर किया कटाक्ष, कहा- हरीश रावत जी से पूछिए संन्यास लेंगे या नहीं

Pushkar Dhami min मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत पर किया कटाक्ष, कहा- हरीश रावत जी से पूछिए संन्यास लेंगे या नहीं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर तंज कसते हुए पूछा कि वह संन्यास कब लेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये तंज रोजगार के आंकड़ों को लेकर कसा है।

10 08 2021 cmdhami 21912150 मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत पर किया कटाक्ष, कहा- हरीश रावत जी से पूछिए संन्यास लेंगे या नहीं

रोजगार के आंकड़ों को लेकर सीएम धामी का हरीश रावत पर कटाक्ष

उत्तराखंड में चुनावों की घड़ी जितनी पास आ रही है उतनी ही राजनीति जोर पकड़ रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर अब पहले से कई गुना बढ़ गया है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर तंज कसते हुए पूछा कि वह संन्यास कब लेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये तंज रोजगार के आंकड़ों को लेकर कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के आंकड़े रख दिए हैं। अब हरीश रावत से पूछिए कि वह संन्यास लेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें:- 

दो दिन के लखनऊ दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर सुलझाएंगे कई विवाद

‘हरीश रावत जी से पूछिए संन्यास लेंगे या नहीं’

सहस्त्रधारा हेलिपैड पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रोजगार के आंकड़ों पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार के आकंड़े रख दिए गए हैं। हमारे पास जो आंकड़े हैं, वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के हैं। आंकड़े उसके पोर्टल पर भी होंगे। सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह संन्यास ले लेंगे। उनसे यह पूछिये कि वह संन्यास लेंगे कि नहीं।

हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते कोई काम नहीं किया- सीएम   

वहीं जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि हरीश रावत कह रहे हैं कि आंकड़े सही नहीं हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश रावत जी ने अपने समय में नारा दिया था कि खाता न बही जो मैं कहूं, वही सही। वे उसी पर अडिग हैं तो उसमें मैं क्या कह सकता हूं। सीएम ने कहा कि चुनाव हैं इसलिए इस तरह के बयान आ रहे हैं। आज वह बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन जब मुख्यमंत्री थे तो कोई काम नहीं कर पाए। हमेशा तुष्टिकरण का काम किया।

5 साल से चल रही है सरकार जमकर हुआ विकास

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में पिछले 5 साल में विकास होने का दावा किया और कहा कि 5 साल से सरकार चल रही है और कई विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के लिए जो जरूरी है, वह काम कर रहे हैं। वहीं सीएम ने कहा कि केंद्रीय नेताओं के दौरों पर आने से संगठन के लोगों के काम करने की शक्ति बढ़ती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने सैन्य धाम घोषित किया है।

Related posts

नहीं शांत हुआ शुक्र ग्रह आग की लपटों से अब भी जल रहा. जानिए क्यों?

Rozy Ali

लखनऊः नई जनसंख्या नीति के समर्थन में बरेली की निदा खान ने लिखा सीएम योगी को पत्र

Shailendra Singh

एक बार फिर साथ दिखेगी सलमान और कटरीना की जोड़ी, जल्द शुरू होगी शूटिंग

mohini kushwaha