December 3, 2023 6:46 pm
featured देश

दिल्ली वालों को पाबंदियों से मिली थोड़ी राहत, स्कूल खोलने पर कल होगा फैसला

FgrJ5qlaUAIJJkX दिल्ली वालों को पाबंदियों से मिली थोड़ी राहत, स्कूल खोलने पर कल होगा फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हवा की गुणवत्ता में सुधार यानी AQI में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसको देखते हुए  वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से राजधानी में लगी चौथे चरण की पाबंदियों को हटा दिया गया है।  

यह फैसला रविवार जानी आज समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया।

बता दें केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता आयोग ने वायु प्रदूषण कार्य योजना के आखिरी चरण के तहत 3 दिन पूर्व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई प्रतिबंध लागू किए थे।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर इलाकों में अभी भी धुंध बरकरार है।

वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत मिलने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसके बाद आयोग की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में 11 बीएस 4 इंजन वाले हल्के डीजल वाहनों और एनसीआर क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।

इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार के मद्देनजर प्रतिबंधों को हटाने पर विचार करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कल यानी सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आवाहन किया है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचना 4:30 सौ के पार पाया गया था जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कई कदम उठाए इन कदमों के तहत गैर bs6 हल्के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। साथ ही दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। 

Related posts

यूपी चुनाव 2022: सीएम योगी ने किए गिरिराज महाराज के दर्शन, लोगों से मांगे वोट

Saurabh

मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

Rahul

मुंबई-गोवा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत

Rahul