featured देश

उपचुनाव में लहराया भाजपा का परचम, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

661562 bjp congress flags 1544066173 उपचुनाव में लहराया भाजपा का परचम, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। इसके नतीजों की घोषणा हो चुकी है। इस उपचुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है और पार्टी को अपनी दोनों सीटें आदमपुर और मुमुगोड से हाथ धोना पड़ा है। जबकि भाजपा ने आदमपुर सीट पर जीत हासिल की है। वही कुल 7 सीटों में से 4 सीटों पर भाजपा का दबदबा बरकरार है। वही 1-1 सीट शिवसेना, आरजेडी और टीएमसी के खाते में गई है।

वही महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव ठाकरे दल की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने एकतरफा जीत हासिल की है।

इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव 

बता दें 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, तेलंगाना की मुनुगोडे, महाराष्ट्र की ईस्ट अंधेरी, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। 

भाजपा ने लहराया परचम

बता दे सभी 7 विधानसभा सीटों में से पहले 3 सीटों पर भाजपा 2 सीटों पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर आरजेडी और उद्धव ठाकरे दल की पार्टी का कब्जा था लेकिन इस बार समीकरण में बदलाव हुआ है और भाजपा के खाते में 4, शिवसेना 1, आरजेडी 1, टीएमसी ने 1 सीट पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को अपने हाथ से दोनों सीटों को गंवाना पड़ा है।

Related posts

Bihar: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, देखें Video

Rahul

यूपी विस चुनाव 2017: रविवार को दिखेगा रैलियों का रैला

kumari ashu

Ind vs SL 3rd T20: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और श्रीलंका का आखिरी टी20 मैच

Rahul