featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,346 नए मामले, 263 लोगों की हुई मौत

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 18,346 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 29,639 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार यानी 5 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 263 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब कुल मृतकों की संख्या 4,49,260 हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,52,902 है। जो 201 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.78 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटों में 9,91,676 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 57,53,94,042 हो गई है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 129,324 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (37,222), तमिलनाडु (16,864), मिजोरम (15,909) और कर्नाटक (12,021) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

तांडव पर बवाल: अभिव्यक्ति की आजादी अनंत नहीं, वेब सीरीज निर्मातोओं को सुप्रीम कोर्ट से का झटका

Aman Sharma

RRB NTPC रिजल्ट को लेकर विवाद: रेलवे परीक्षार्थियों ने ट्रेनों में लगाई आग, परीक्षाओं पर लगी रोक

Saurabh

डबल मर्डर केस: पुलिस आज कर सकती है हत्या का खुलासा

Rani Naqvi