featured यूपी राज्य

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसकी हुई मौत, कितने हैं घायल, देखिए पूरी लिस्ट

lakhimpur kheri 1 लखीमपुर खीरी हिंसा में किसकी हुई मौत, कितने हैं घायल, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद हिंसा भड़क गई और इसमें चार अन्य और लोगों की मौत हो गई। इस बवाल की बाद पूरे मामले ने सियासत में तेजी ला दी और पूरा मामला गंभीर होता गया। इसके बाद विपक्षी पार्टियों में केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की मांग उठने लगी।

हिंसा में किसकी हुई मौत

दलजीत सिंह (32), निवासी नानपारा, जिला बहराइच

गुरविंदर सिंह (20), निवासी नानपारा, जिला बहराइच

लवप्रीत सिंह (24), निवासी पलिया, जिला खीरी

नछत्तर सिंह (60), निवासी धौरहरा, जिला खीरी,

हरिओम, निवासी फरधान खीरी (आशीष मिश्रा का ड्राइवर)

श्याम सुंदर, निवासी सिंघहाकला सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)

शुभम मिश्रा, निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला (बीजेपी कार्यकर्ता)

रमन कश्यप, निवासी निघासन जिला खीरी (पत्रकार)

हिंसा में ये लोग हुए घायल

1 – गुरुनाम सिंह, निवासी नानपारा जिला बहराइच

2 – मेजर सिंह

3 – साहब सिंह, निवासी नानपारा

4 – संदीप सिंह, निवासी मांझा फार्म

5 – प्रभजीत, चौखडा फार्म

6 – शमशेर सिंह, निवासी बैरिया फार्म

7 – तजिंदर सिंह, निवासी तराई किसान संगठन।

 

Related posts

सोशल मीडिया पर आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर, आरोपी गिरफ्तार

Rahul srivastava

UP News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके के होटल में लगी आग, 18 लोगों को रेस्क्यू

Rahul

बाढ़ से केरल और महाराष्ट्र में जनजीवन बेरी तरह प्रभावित, मदद में जुटी टीम

bharatkhabar