September 10, 2024 2:30 am
featured देश यूपी

लखीमपुर हिंसा मामला:  यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को किया गिरफ्तार, भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका

SSSS लखीमपुर हिंसा मामला:  यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को किया गिरफ्तार, भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका

लखीमपुर हिंसा मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया है।

यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को किया गिरफ्तार

लखीमपुर हिंसा मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रियंका गांधी के खिलाफ धारा 151, 107 और 116 के तहत केस दर्ज किया गया है। सीतापुर में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया गया है। सीतापुर PAC गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल बनाया गया है।

भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया है। भूपेश बघेल को लखीमपुर जाने से रोका जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए भूपेश बघेल को रोका गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। भूपेश बघेल के ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो जारी किया गया है। जिसमें सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट के अंदर जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

Related posts

राजस्थान: छात्रों और बेरोजगार युवाओं का हल्ला-बोल, विधानसभा कूच करने निकले युवाओं और पुलिस के बीच झड़प

Saurabh

29 मई को सिंगापुर-इंडोनेशिया के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, होगी 7वीं विदेश यात्रा

mohini kushwaha

Delhi Liquor Policy Case: 14 जुलाई को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट,

Rahul