featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,132 नए मामले, 193 लोगों की हुई मौत

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब बचे सिर्फ इतने केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 18,132 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 21,563 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,32,93,478 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार यानी 11 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 193 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,347 है। जो 209 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.67 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 46,57,679 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 95 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं बीते 24 घंटों में 10,35,797 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 58.36 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 111,676 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (37,043), तमिलनाडु (16,130), मिजोरम (14,295) और कर्नाटक (10,183) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

Related posts

In Pics: काले कपड़ों में श्रुति हासन का कातिलाना अंदाज !

Nitin Gupta

Israel Attack: इजराइल पर रॉकेट हमले को लेकर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- हम निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं

Rahul

सावधान! अश्लील साइट सर्च करते ही अलर्ट हो जाएगी UP Police

Shailendra Singh