featured देश

झारखंड : 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे 3 विधायक, कांग्रेस ने किया सस्पेंड, भाजपा ने की CBI जांच की मांग

Screenshot 1987 झारखंड : 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे 3 विधायक, कांग्रेस ने किया सस्पेंड, भाजपा ने की CBI जांच की मांग

 

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 3 विधायकों के पास से 48 लाख कैश मिलने से झारखंड कांग्रेस सकते में आ गई है। एक काली फॉर्च्यूनर गाड़ी से मिले कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई थी।

यह भी पढ़े

Mann Ki Baat: मन की बात में PM मोदी बोले, 15 अगस्त तक सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाएं तिरंगा की पिक्चर

 

पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। इधर, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बताया कि तीनों कांग्रेसी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

unnamed 1659248077 झारखंड : 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे 3 विधायक, कांग्रेस ने किया सस्पेंड, भाजपा ने की CBI जांच की मांग

पुलिस ने हावड़ा में इन विधायकों की SUV गाड़ी से कैश बरामद किया था, जिसके बाद रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाई गई थी। कांग्रेस ने ये कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ की है।

 

वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में सीबीई जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के पास भारी मात्रा में कैश पकड़ाने की जांच सीबीआई (सीबीआई), ईडी (ED) और इनकम टैक्स विभाग को अपने हाथ में लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार वर्तमान झारखंड सरकार ने कांग्रेस तोड़ने की साजिश रची, यह पैसा झारखंड में टेंडर मैनेज करने का है।

 

 

 

हावड़ा सिटी पुलिस की माने तो गाड़ी में राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी थे। मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में NH-16 से निकल रही फॉर्च्यूनर में बड़ी मात्रा में कैश है। नाकेबंदी कर गाड़ी रोकी तो जानकारी सही निकली। पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है, कि कैश का सोर्स क्या है। यह जरूर सामने आ रहा है कि कैश का कनेक्शन पूर्वोत्तर के राज्य असम से है। वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के एक पूर्व अध्यक्ष की असम के एक कद्दावर बीजेपी नेता से मुलाकात हुई थी।

 

 

 

फॉर्च्यूनर से मिला था कैश

इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं, जबकि नमन विक्सल कोंगाडी सिमडेगा के कोलेबिरा और राजेश कच्छप रांची जिला के खिजरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी बोकारो के किसी नईम अंसारी के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन उसके आगे विधायक जामताड़ा का बोर्ड लगा हुआ है। गाड़ी गुवाहाटी से बंगाल की तरफ आ रही थी।

cash recovered 1 1659232829 झारखंड : 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे 3 विधायक, कांग्रेस ने किया सस्पेंड, भाजपा ने की CBI जांच की मांग

Related posts

थि‍एटर्स में दिखा Veere फैन्स का पागलपन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

mahima bhatnagar

J-K: बारामूला के पलहालन चौक में आतंकियों ने CRPF पार्टी पर ग्रेनेड से किया हमला, 2 जवान समेत 4 नागरिक घायल

Rahul

अर्नब गोस्वामी सहित अन्य दोनों आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश

Trinath Mishra