featured देश

कर्नाटक में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र,10 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

bjp कर्नाटक में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र,10 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

 

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनि’ जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बेंगलुरु में इसे जारी किया।

यह भी पढ़े

Delhi News: व्यक्ति को कार के बोनेट पर 3 किमी. तक घसीटा, जानें कैसे बची जान, देखें वीडियो

 

घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही BPL परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर युगदी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर मुफ्त देने का वादा किया है।

unnamed 1682924393 कर्नाटक में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र,10 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है- भारत के हर नागरिक के लिए एक समान कानून, चाहे वह किसी भी धर्म हो या जाति का हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस भी राज्य में UCC लागू होगा- वहां, शादी, तलाक, एडॉप्शन, उत्तराधिकार, जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। कार्यक्रम में CM बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे।

untitled design 2023 04 30t222138242 1682873516 कर्नाटक में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र,10 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

इसके अलावा पार्टी ने किसानों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में माइक्रो कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं, कृषि प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने और कृषि उपज समितियों के आधुनिकीकरण के लिए 30 हजार करोड़ रुपये के फंड का वादा किया है।

पार्टी ने अवैध अप्रवासियों को नागरिकता और NRC लागू करने का वादा किया है। एनआरसी की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में असम में हुई थी। फिलहाल यह असम के अलावा किसी अन्य राज्य में लागू नहीं है।

Related posts

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में गिरावट, आदित्य ठाकरे को मिली जेड-प्लस सुरक्षा

Trinath Mishra

नहीं रहे बीजेपी के पूर्व जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट

Rani Naqvi

कानून व्यवस्था पर अखिलेश सख्त: समय दुलार का नहीं बल्कि सख्ती का है

bharatkhabar