featured देश

तलाक पर सुप्रीम कोर्ट: अगर रिश्ते में सुधार की गुंजाइश नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट के जरिए इस अधिकार का करें इस्तेमाल

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने सोमवार को तलाक को लेकर अहम फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़े

कर्नाटक में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र,10 मई को होंगे विधानसभा चुनाव

 

कोर्ट ने कहा है कि अगर पति-पत्नी के रिश्ते टूट चुके हों और सुलह की गुंजाइश ही न बची हो, तो वह भारत के संविधान के आर्टिकल 142 के तहत बिना फैमिली कोर्ट भेजे तलाक को मंजूरी दे सकता है। इसके लिए 6 महीने का इंतजार अनिवार्य नहीं होगा।

कोर्ट ने कहा कि उसने वे फैक्टर्स तय किए हैं जिनके आधार पर शादी को सुलह की संभावना से परे माना जा सकेगा। इसके साथ ही कोर्ट यह भी सुनिश्चित करेगा कि पति-पत्नी के बीच बराबरी कैसे रहेगी। इसमें मैंटेनेंस, एलिमनी और बच्चों की कस्टडी शामिल है। यह फैसला जस्टिस एसके कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एएस ओका और जस्टिस जेके माहेश्वरी की संविधान पीठ ने सुनाया।

अब्दुल्ला आजम खान

इस मुद्दे को एक संविधान पीठ को यह विचार करने के लिए भेजा गया था कि क्या हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से तलाक की प्रतीक्षा अवधि (वेटिंग पीरियड) को माफ किया जा सकता है। हालांकि, खंडपीठ ने यह भी विचार करने का फैसला किया कि क्या शादी के सुलह की गुंजाइश ही ना बची हो तो विवाह को खत्म किया जा सकता है।

court तलाक पर सुप्रीम कोर्ट: अगर रिश्ते में सुधार की गुंजाइश नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट के जरिए इस अधिकार का करें इस्तेमाल

डिवीजन बेंच ने 29 जून 2016 को यह मामला पांच जजों की संविधान पीठ को रेफर किया था। पांच याचिकाओं पर लंबी सुनवाई के बाद बेंच ने 20 सितंबर, 2022 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने कहा था कि सामाजिक परिवर्तन में ‘थोड़ा समय’ लगता है और कभी-कभी कानून लाना आसान होता है, लेकिन समाज को इसके साथ बदलने के लिए राजी करना मुश्किल होता है।

Related posts

प्रदर्शनी में गुरु की जीवन शैली का चित्रण किया गया, सीएम बोले शानदार कार्यक्रम

Trinath Mishra

ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी की कमान अब डॉ आशीष श्रीवास्तव के हाथ में

piyush shukla

5000 से अधिक के नोटों को जमा करने के फैसले पर आरबीआई का यूटर्न

Rahul srivastava