featured देश यूपी

कानून व्यवस्था पर अखिलेश सख्त: समय दुलार का नहीं बल्कि सख्ती का है

Akhilesh 01 कानून व्यवस्था पर अखिलेश सख्त: समय दुलार का नहीं बल्कि सख्ती का है

लखनऊ। कानून व्यवस्था और विकास एजेंडे को लेकर बुलाई गयी बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है अब लापरवाही का नतीजा सिर्फ सजा होगी। विपक्ष के आरोपों की धार कम करने और सरकार की इस मोर्चे पर छवि सुधारने के मिशन के तहत अब अधिकारियों पर जीरो टॉलेरेंस की पॉलिसी अपनाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ-साफ बता दिया अब समय दुलार का नहीं बल्कि सख्ती दिखाने का है।

Akhilesh 01

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या में हो रहे इजाफे को लेकर पुलिस कप्तानों की जमकर क्लास ली तो थानों में आम जन के साथ मिल रही दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर भी कई कप्तानों को कड़ी चेतावनी दी। सूत्रों की की मानें तो मुख्यमंत्री ने सरकार की बिगड़ी छवि के लिए थानों में हो रही लूटपाट को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर हालातों में सुधार नहीं दिखा तो नतीजे के लिए भी तैयार हो जाइये। मुख्यमंत्री ने डायल 100 योजना के जल्द शुरू करने का जिक्र करते हुए कानून व्यवस्था के नियंत्रण में इसे बड़ा कदम बताया।

खबर के अनुसार अखिलेश ने अपने सख्त संदेश में कहा है कि मैं अधिकारियों से प्यार से काम लेना जानता हूं, और अब अधिकारी नहीं माने तो जीरो टॉलरेंस रवैया अपनाया जाएगा।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

चंपावत: सीएम तीरथ ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा, सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

Nitin Gupta

लखनऊः यूपी में JDU की एंट्री, केसी त्यागी बोले- BJP से बात नहीं बनी तो अकेले लड़ेंगे चुनाव

Shailendra Singh

यूपी: 24 घंटे में कोरोना के लगभग 15 हजार नए केस, 6 लोगों की हुई मौत

Saurabh