featured देश राजस्थान राज्य

नहीं रहे बीजेपी के पूर्व जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट

sanwar lal jat, former, union minister, die, AIIMS, Rajasthan, Jaipur

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट अब इस दुनिया में नहीं रहे। सांवर लाल कई दिन से बिमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। सांवर लाल जाट को हार्ट अटैक आया था। सांवर लाल बीजेपी में जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं। सांवर लाल का जन्म 1 जनवरी 1955 को हुआ था वो 62 साल के थे। सांवर लाल की जुलाई में राजस्थान की राजधानी जयपुर में अमित शाह के एक कार्यक्रम में हालत बिगड़ गई थी। जिसकी वजह से वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़े थे। तबीयत खराब होते ही उनके लिए एंबुलेंस बुलाई गई। और उन्हें जयपुर के ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

sanwar lal jat, former, union minister, die, AIIMS, Rajasthan, Jaipur
sanwar lal jat

बता दें कि सांवर लाल लोकसभा में सांसद भी थे। सांवर लाल बीजेपी की सरकार में 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक जल संसाधन मंत्री के पद पर रहे। सांवर लाल का जन्म राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नाम के गांव में हुआ था। वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की उसके बाद वो राजस्थान विश्वविद्धालय में टीचर की नौकरी करने लगे। इतना ही नहीं सांवर लाल अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। सांवर लाल को 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में उन्हें जल संसाधन मंत्री बनाया गया था। लेकिन उसके बाद मंत्रीमंडल में बदलाव के कारण उन्हें हटा दिया गया था।

Related posts

फर्रुखाबाद और हरदोई में ईवीएम खराब, अब तक शुरु नहीं हो पाई वोटिंग

shipra saxena

एनडीए के सहयोगी पार्टियों में बदलाव के आसार

Trinath Mishra

मुख्यमंत्री योगी का राज्यकर्मचारियों को दिवाली का तोहफा

Samar Khan