featured देश

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, आंकड़ा 400 के पार पहुंचा

dose corona दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, आंकड़ा 400 के पार पहुंचा

एक तरफ जहां कोरोना के केसों में कमी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर  देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 48 नये  मामले सामने आये हैं।

यूपी में मिले 61 नए कोरोना केस, अब प्रदेश में बचे इतने सक्रिय मामले  

लेकिन अच्छी खबर ये है कि इस बीच मरीज की जान नहीं गयी। बता दें कि  देश की राजधानी में लगातार छठा दिन है जब किसी मरीज की कोरोना से जान नहीं गई है। वहीं  दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 लोग ठीक भी हुए हैं।

दूसरी ओर अगर दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट  की बात की जाये तो वो बढ़कर 0.07% हो गया है।  स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचन से अब  राजधानी में अब 433 एक्टिव हो गया है।

दिल्ली में अब तक 14,13,116 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, वहीं  संक्रमितों मरीजों का कुल आंकड़ा 14,38,634 हो गया है।  वहीं 25,085 लोग कोरोना से जान गवा चुके हैं।

Related posts

मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा एंटी कोरोना लॉकेट, जानें सच

Trinath Mishra

मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर, 50000 के थे इनामी

Aditya Mishra

विलियम सचित्ती ने बनाई एक अनोखी सेल्फ ड्राइविंग रोबोट कार, जानें क्या हैं इसमें खास बात

Trinath Mishra