featured देश

पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी, पीएम ने दिया 10 करोड़ किसानों को नए साल का तोहफा

WhatsApp Image 2022 01 01 at 3.09.05 PM पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी, पीएम ने दिया 10 करोड़ किसानों को नए साल का तोहफा

केंद्र सरकार की ओर नए साल में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी है।

पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी

केंद्र सरकार की ओर नए साल में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए। इसके तहत देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये डाल दिए गए हैं।

पीएम ने दिया 10 करोड़ किसानों को नए साल का तोहफा

किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 10वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 के आखिरी दिल यानी पिछले कल ट्वीट कर 10वीं किस्त जारी करने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि नए साल के मौके पर किसानों के खातों में पैसे भेजे जाएंगे। जिसके बाद आज यानी 1 जनवरी को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 10वीं किस्त डाल दी है। पहले कहा जा रहा था कि किसानों के खाते में 15 दिसंबर को रुपये आएंगे. फिर बताया गया कि पिछले साल की तरह 25 दिसंबर को किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। हालांकि, दोनों बार किसानों को निराश होना पड़ा था।

साल में 3 बार किसानों के खाते में भेजे जाते हैं पैसे

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में साल में 3 बार सरकार की ओर से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। 2-2 हजार की किस्त के तौर पर तीन बार किसानों के खाते में केंद्र सरकार ऑनलाइन पैसे भेजती है। इस योजना के तहत किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी के तहत पीएम मोदी ने आज 10वीं किस्त भी जारी कर दी है। इस दौरान उन्होंने किसानों की खुशहाली के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही उनके खातों में 10वीं किस्त के तहत 2-2 हजार रुपये जारी किए।

 

 

Related posts

नोक-झोंक के बाद नेवी-सेलर पति को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी गिरफ्तार

bharatkhabar

सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया

rituraj

नंदकिशोर नौटियाल ने गोवा मुक्ति संग्राम में लिया था भाग, जाने उनके बारे में और भी बहुत कुछ

Rani Naqvi