featured राजस्थान

Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान में बारिश में झामरी नदी में मिनी ट्रक बहा, 80 गांवों से टूटा संपर्क

rain alert Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान में बारिश में झामरी नदी में मिनी ट्रक बहा, 80 गांवों से टूटा संपर्क

Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान में बारिश कहर बरपा रही है। वहीं, राज्य में तेज बारिश के कारण 10 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं, बरसात के कारण उदयपुर के जयसमंद, सलूम्बर, कोटड़ा इलाकों में बारिश ने आफत मचा दिया है।

ये भी पढ़ें :-

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर दिल्ली HC ने रेप केस दर्ज करने के दिए आदेश

इन क्षेत्रों के 80 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। बुधवार को झामरी नदी में एक मिनी ट्रक बह गया। ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जयसमंद इलाके की 9 नदियां और 99 नहरें पूरे उफान पर बह रही हैं।

Heavy Rain In Udaipur River Drain Overflow Truck Fell In River - Rajasthan:  उदयपुर में नदी में बहा ट्रक, बारिश के कारण 80 गांवों का संपर्क टूटा,  बाड़मेर में स्कूलों में छुट्टी -

मनमानी के चलते पानी में बहा ट्रक
जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को आगे जाने से रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना। उसने ट्रक पानी में उतार दिया। तेज बहाव के कारण मिनी ट्रक बह गया, लेकिन गनीमत रही कि वो गाड़ी के ऊपर आकर बैठ गए। फिर एक युवक ने जान की बाजी लगाकर रस्सी के सहारे उन्हें निकाला।

Heavy Rain In Udaipur River Drain Overflow Truck Fell In River - Rajasthan:  उदयपुर में नदी में बहा ट्रक, बारिश के कारण 80 गांवों का संपर्क टूटा,  बाड़मेर में स्कूलों में छुट्टी -

30-35 गांवों का संपर्क टूटा
उदयपुर की नौ नदियां, नहरें उफान पर हैं। जयसमंद के कुराबड़ में रूपारेल नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो लोग बह गए। हालांकि, वो तैरकर बहार आ गए। उनकी बाइक बह गई। जयसमंद की सहायक नदी सिरोली में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जयसमन्द के उथरदा में तेज धार में पुल ही बह गया। ऐसे में कुराबड़ पंचायत समिति और सलूम्बर पंचायत समिति के 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है।

Heavy Rain In Udaipur River Drain Overflow Truck Fell In River - Rajasthan:  उदयपुर में नदी में बहा ट्रक, बारिश के कारण नौ नदियां उफान पर, 80 गांवों का  संपर्क टूटा -

बाड़मेर में स्कूल बंद
वहीं, जयसमंद में पिछले 24 घंटे में 148 एमएम और कोटड़ा में 130 एमएम बरसात हुई है। जयसमंद में अबतक 1400 एमएम बरसात हो चुकी है। बाड़मेर में बीते 36 घंटों से रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद कलेक्टर ने अलर्ट के बाद गुरुवार को निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने और फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

‘ड्राइविंग लाइसेंस और सिम कार्ड को चालू रखने के लिए आधार कार्ड जरुरी’

Rahul srivastava

ईडी की पूछताछ को भूपेंदर हुड्डा ने बताया राजनीतिक बदले की भावना

bharatkhabar

रानीखेत: राजकीय अस्पताल में हाईटेक एंबुलेंस और डेंटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

pratiyush chaubey