featured देश

‘ड्राइविंग लाइसेंस और सिम कार्ड को चालू रखने के लिए आधार कार्ड जरुरी’

122222 'ड्राइविंग लाइसेंस और सिम कार्ड को चालू रखने के लिए आधार कार्ड जरुरी'

नई दिल्ली। सरकार लगातार आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने को लेकर योजनाएं बनाती रही है। सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या रिन्यू कराने के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य कराने के लिए कहा है। केंद्र सरकार के नए फैसले के मुताबिक जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड और मोबाइल नंबर के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य करने की बात कही थी।

122222 'ड्राइविंग लाइसेंस और सिम कार्ड को चालू रखने के लिए आधार कार्ड जरुरी'

देश के 1.1 अरब मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को जल्द ही आधार कार्ड की पहचान के आधार पर नई वेरिफिकेशन (प्रमाणन) कवायद से जूझना पड़ेगा। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है। टेलीकॉम उद्योग का अनुमान है कि इस नई कवायद में कंपनियों पर हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। आधार से वेरिफिकेशन का अर्थ है कि उन्हीं लोगों की सिम चालू रह पाएगी, जिनके पास आधार कार्ड है। मालूम हो, टेलीकॉम कंपनियां पहले ही प्राइस वॉर की प्रतिस्पर्धा से जूझ रही हैं।

इस आदेश के तहत सभी लाइसेंसधारियों को अपने सभी उपभोक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट की री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जानकारी देनी होगी। यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए उस आदेश के एक महीने के बाद आया है जिसमें सभी उपभोक्ताओं को अपने नंबर आधार कार्ड से जोड़ने को कहा गया था। यह प्रक्रिया 6 फरवरी 2018 से पहले पूरी करना होगी।

Related posts

यमन ने सऊदी पर दागी मिसाइल, समय रहते सउदी ने कर दी नष्ट

Breaking News

दिल्ली विधानसभा में इस बार होगा पूर्वांचली वोटर्स का बोलबाला, बंगाली और मलयाली भी होंगे साथ

Rani Naqvi

9 अगस्‍त को जारी होगी किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त, पढ़ें पूरी खबर  

Shailendra Singh