featured देश

Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ

Capture 2 Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ

Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे आज सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ ली।

ये भी पढ़ें :-

बिहार आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा को लेकर चलेंगी 124 स्पेशल ट्रेनें

मल्लिकार्जुन खरगे ने जीत के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना पदभार संभाल लिया है।  शपथ समारोह के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता में मौजूद रहेंगे। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी भी यात्रा से ब्रेक लेकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

खड़गे ने की महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले उन्होंने मंगलवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री आज खड़गे को औपचारिक रूप से निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपेंगे। वहीं, तकरीबन 24 साल बाद कांग्रेस को गैर-गांधी सरनेम वाला अध्यक्ष मिलने का रास्ता साफ हो गया।

थरूर को हराकर जीता था चुनाव

17 अक्टूबर को देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्षी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और केरल से सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला हुआ। 19 अक्टूबर को जब मतों की गिनती में खड़गे को 7897 वोट मिले थे जबकि थरूर को 1072 मिले।

Related posts

इलाहाबाद: ताश के पत्तों की तरह गिराई गई पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की बिल्डिंग

rituraj

पांच दिन की बच्ची को गोद में लेकर शहीद पति को अंतिम विदाई देने पहुंची मेजर डोगरा

Rani Naqvi

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया थाईलैंड की घटना का जिक्र,

Ankit Tripathi