featured देश यूपी राज्य

इलाहाबाद: ताश के पत्तों की तरह गिराई गई पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की बिल्डिंग

इलाहाबाद: ताश के पत्तों की तरह गिराई गई पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की बिल्डिंग

नई दिल्ली: इलाहाबाद में बुलडोजर के सहारे पूर्व बाहुबली सांसद की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिराई गई है। इस बिल्डिंग का ज़्यादातर हिस्सा महज़ दो से ढाई सेकेंड में ज़मीन पर आ गिरा। बिल्डिंग गिरते ही चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई हाताहात नही हुआ है।

 

atiq ahemad इलाहाबाद: ताश के पत्तों की तरह गिराई गई पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की बिल्डिंग

 

ये भी पढें:

हरसिमरत बादल ने की खाद्य प्रसंस्‍करण कंपनियों से अपील, कहा केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता करें
केरल में बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,बाढ की चपेट में आने से अब तक 370 लोगों की मौत

 

दरअसल सरकारी अमला बाहुबली अतीक की बिल्डिंग का सिर्फ कुछ हिस्सा ही गिराना चाहता था, लेकिन बेहद जर्जर हालत में होने की वजह से तकरीबन अस्सी साल पुरानी यह बिल्डिंग बुलडोज़र चलते ही ज़मींदोज़ होकर मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। इन दिनों देवरिया जेल में बंद अतीक के परिवार वालों ने इसे प्रशासन की मनमानी करार देते हुए मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ले जाने की धमकी दी है। अतीक ने तकरीबन बारह साल पहले इस बिल्डिंग को अपने छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ के नाम से खरीदा था।

 

दरअसल यूपी की योगी सरकार के इशारे पर इलाहाबाद का प्रशासन इन दिनों पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। चौदह अगस्त को अतीक की तमाम बेनामी सम्पत्तियों को ज़मींदोज़ किया गया। अतीक की एक बिल्डिंग शहर के जानसेनगंज चौराहे पर है। इलाहाबाद में इन दिनों कुंभ मेले के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। चौड़ीकरण की जद में अतीक की इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी आ रहा था।

 

ये भी पढें:

भारी वर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित केरल की जनता को उत्तराखंड देगा 5 करोड़ की मदद: मुख्यमंत्री
केरल में बाढ़ ने ली अब तक 357 लोगों की जान, राहत बचाव कार्य तेजी के साथ जारी  

 

By: Ritu Raj

Related posts

Breaking News

जानिए क्यों आधा जला शव पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस?

kumari ashu

जापान में टाइफून को लेकर 22,000 सैनिक अलर्ट पर

Samar Khan