featured देश

आज से अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

s jaishankar 3 आज से अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

आज से विदेश मंत्री एस जयशंकर 11 दिवसीय अमेरिका यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस दौरान वो संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत कई बहुपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें :-

महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने ब्रिटेन पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

साथ ही एस जयशंकर जो बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि एस जयशंकर जी-4 समूह की एक मंत्रिस्तरीय बैठक की भी मेजबानी करेंगे, जिसमें भारत के अलावा ब्राजील, जापान और जर्मनी शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 18 से 24 सितंबर तक न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र का विषय ‘निर्णायक क्षण और आपस में जुड़ी चुनौतियों का परिवर्तनकारी समाधान’ है।

Related posts

करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ करने के लिए सुषमा ने लगाई सिद्घू को फटकार

Rani Naqvi

आजादी के 75वें साल का ‘अमृत महोत्सव’ शुरू, पीएम मोदी ने दांडी यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Sachin Mishra

सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से शहरी गरीबों को सस्ते आवास की सौगात

Aman Sharma