featured धर्म

देश भर में मनाई जा रही अहोई अष्टमी , संतान की समृद्धि के लिए माताओं ने रखा व्रत, तारों को दिया जाएगा अर्घ्य

ahoi 0 देश भर में मनाई जा रही अहोई अष्टमी , संतान की समृद्धि के लिए माताओं ने रखा व्रत, तारों को दिया जाएगा अर्घ्य

 

अहोई की पूजा कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन प्रदोषकाल में की जाती है। इस दिन सभी माताएं सूर्योदय से पहले जगती हैं और उसके बाद स्नान करके माता अहोई की पूजा करती हैं।

यह भी पढ़े

धनतेरस और दिवाली से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी के भी बढ़े दाम

 

आज के दिन अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन माता स्याहु की पूजा करने का विधान भी है।

अहोई अष्टमी की पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। पूजा के समय पुत्र की लंबी आयु और उसके सुखमय जीवन की कामना करें। इसके बाद अहोई अष्टमी व्रत का संकल्प करें। मां पार्वती की आराधना करें।अहोई माता की पूजा के लिए गेरू से दीवार पर उनके चित्र के साथ ही साही और उसके सात पुत्रों की तस्वीर बनाएं। माता के सामने चावल की कटोरी, मौली, सिंघाड़ा आदि रखकर अष्टोई अष्टमी के व्रत की कथा सुनें। सुबह पूजा करते समय लोटे में पानी और उसके ऊपर करवे में पानी रखें।

ahoi 0 sixteen nine देश भर में मनाई जा रही अहोई अष्टमी , संतान की समृद्धि के लिए माताओं ने रखा व्रत, तारों को दिया जाएगा अर्घ्य

इसमें उपयोग किया जाने वाला करवा भी वही होना चाहिए, जिसे करवा चौथ में इस्तेमाल किया गया हो। शाम में इन चित्रों की पूजा करें। लोटे के पानी से शाम को चावल के साथ तारों को अर्घ्य दें। अहोई पूजा में चांदी की अहोई बनाने का विधान है, जिसे स्याहु कहते हैं। स्याहु की पूजा रोली, अक्षत, दूध व से करें।

Ahoi Ashtami fast poojan

इस दिन तारे निकलने का समय

इस साल अहोई अष्टमी सोमवार, 17 अक्टूबर यानी आज मनाई जा रही है। इस बार अहोई पूजा का समय 17 अक्टूबर, सुबह 09 बजकर 29 मिनट से लेकर मंगलवार, 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। अहोई अष्टमी पर तारे देखकर अर्घ्य देने का विधान है। ज्योतिषियों का कहना है कि अहोई अष्टमी पर आज शाम 06 बजकर 13 मिनट पर तारे निकलेंगे। चंद्र दर्शन का समय रात 11 बजकर 34 मिनट पर रहेगा। ahoi ashtami 2021 1635446578 देश भर में मनाई जा रही अहोई अष्टमी , संतान की समृद्धि के लिए माताओं ने रखा व्रत, तारों को दिया जाएगा अर्घ्य

Related posts

शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पद से बर्खास्तगी की मांग

Shailendra Singh

सीएम योगी की अगुवाई में हुई प्रयागराज में जारी महापर्व कुंभ में राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक

Rani Naqvi

नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई करेगा

Rani Naqvi