featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.09 करोड़ के पार, टॉप पर बरकरार अमेरिका

113217857 1 World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.09 करोड़ के पार, टॉप पर बरकरार अमेरिका

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 35.09 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.79 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 24  जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 70,699,416 मामले सामने आ चुके हैं वही 865,540 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 39,237,264 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 489,409 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 24,054,405 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 623,370 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 623,370, भारत में 489,409, मैक्सिको में 303,085, पेरू में 204,141, रूस में 319,536, इंडोनेशिया में 144,220, यूके में 154,374, इटली में 143,523, कोलंबिया में 132,240, ईरान में 132,230, फ्रांस में 129,620 और अर्जेंटीना में 119,168 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

FATF की बैठक से डरा पाक, आतंक पर नकेल कसते हुए जकीउर रहमान लखवी को सुनाई सजा

Aman Sharma

आईपीएल: दिल्ली के नवाब और राजस्थान के रजवाड़ों में होगा अहम मुकाबला

lucknow bureua

बिहार में थाने के पास चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने बरामद किया आपत्तिजनक सामान

Rani Naqvi