featured देश

पर्यटकों के लिए खुला दिल्ली का चिड़ियाघर, ऑनलाइन होगी बुकिंग

zooo पर्यटकों के लिए खुला दिल्ली का चिड़ियाघर, ऑनलाइन होगी बुकिंग

कोरोना के चलते बंद हुआ दिल्ली का चिड़ियाघर आज यानी 1 अगस्त से पर्यटकों के लिए एकबार फिर खुल गया है। विजिटर्स अब एंट्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार चिड़ियाघर को दो शिफ्ट में विजिटर्स के लिए खोला जाएगा। और इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।

दो शिफ्ट में खुलेगा चिड़ियाघर

जानकारी के मुताबिक चिड़ियाघर दो शिफ्ट में खोला जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक रहेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगी। यहां पर्यटक और विजिटर्स केवल ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही एंट्री ले सकेंगे। प्रवेश के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, और हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा।

एक शिफ्ट में 1,500 विजिटर्स को एंट्री

आपको बता दें कि चिड़ियाघर परिसर में घूमते समय मास्क अनिवार्य है। नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक शिफ्ट में 1,500 विजिटर्स को एंट्री मिलेगी। दोनों शिफ्ट मिलाकर एक दिन में कुल 3,000 विजिटर्स चिड़ियाघर में प्रवेश कर सकेंगे।

Related posts

स्मृति इरानी की मार्कशीट जांच पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Rahul srivastava

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल को छू गयी हेमा की तिरंगे से मोहब्बत!

mahesh yadav

संजय दत्त की आलोचना पर बहन ने RSS को दिया करारा जवाब कहा, ‘मेरा भाई रोल मॉडल है’

mohini kushwaha