मनोरंजन featured

संजय दत्त की आलोचना पर बहन ने RSS को दिया करारा जवाब कहा, ‘मेरा भाई रोल मॉडल है’

04 68 संजय दत्त की आलोचना पर बहन ने RSS को दिया करारा जवाब कहा, 'मेरा भाई रोल मॉडल है'

नई दिल्ली। संजय दत्त  के जीवन पर आधारित फिल्म संजू  की जहां हर कोई तारीफ कर रहा है तो वही, आरएसएस मुखपत्र पांचजन्य की ओर से इसकी जमकर आलोचना की गई है जिस पर संजय दत्त  की बहन प्रिया दत्त ने करारा जवाब देते हुए कहा कि संजय दत्त उनके ‘रोल मॉडल’ हैं। आपको बता दें कि प्रिया ने एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए ये बात कही। बता दें कि आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने संजय दत्त  की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी  की आलोचना की थी।

संजय दत्त की आलोचना पर बहन ने RSS को दिया करारा जवाब कहा

उन्होंने किरदार दागदार नाम से एक आर्टिकल लिखा है, जिसमें संजय दत्त  को नशेड़ी और लड़कीबाज कहा गया है। इसमें कहा गया है कि फिल्म के जरिए एक एक्टर की इमेज को सुधारा गया है। इतना ही नहीं लेख में ये भी कहा गया है कि ऐसे किसी शख्स को हीरो के तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है, जिसका अतीत दागदार रहा है। इस मामले में प्रिया ने कहा कि “हर किसी के अपने विचार होते हैं। आरएसएस हर उस चीज के खिलाफ है, जो सकारात्मक है। संजय दत्त  रोल मॉडल हैं। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि विवाद क्यों है।”

रणबीर की  संजू  देख संजय दत्त की बहन ने तोड़ा परेश रावल का दिल, कही ये बात
हिरानी को बताया था हिंदू विरोधी…

इस लेख में राजकुमार हिरानी  को हिंदू विरोधी कहा गया है। पत्र के मुताबिक उन्होंने पीके फिल्म बनाकर हिंदू धर्म पर भी निशाना साधा है। आपको बता दें कि आरएसएस ने सिर्फ हिरानी को ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ही अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ बताया है। पांचजन्य के लेख में लिखा गया था कि मुंबई का फिल्म उद्योग माफियाओं और अंडरवर्ल्ड को महिमामंडित करने वाली फिल्में ही क्यों बना रहा है।

अदालत खुद 1993 के बम धमाकों को लेकर सवाल उठा चुकी है। दुनिया संजय दत्त  का बदनाम अतीत जानती है, लेकिन फिल्म में उनकी दागदार इमेज को धोने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं पत्र में ये सवाल भी उठाया गया है फिल्म रईस और संजू के जरिए समाज के सामने कौन सा आदर्श फिल्म मेकर पेश करना चाहते हैं। पांचजन्य ने संजू फिल्म पर कमेंट करते हुए कहा है कि दागदार दामन को पाक साफ दिखाने के लिए करोड़ो रुपये बहाए गए हैं।

लेख में ये भी लिखा गया था कि, ‘यह पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड ने अंडरवर्ल्ड के लोगों पर फिल्म बनाई है। पिछले कुछ सालों में, दाऊद इब्राहिम, उनकी बहन हसीना, छोटा राजन, अरुण गवली, गुजरात के अब्दुल पर फिल्म बनाई है। सोशल मीडिया पर सवालों का ढेर लगा है। क्या इन फिल्मों में खाड़ी देशों का पैसा इस्तेमाल किया गया है?’

Related posts

कांग्रेसियों ने मोदी व शाह को दिया बेस्ट जुमलेबाजी का अवार्ड

Rani Naqvi

अरनिया, रामगढ़ और आरएसपुरा में गोलीबारी पर बोले राजनाथ सिंह, ‘BSF को पूरी छूट’

rituraj

बीजेपी ने अब तक जारी नहीं किया घोषणा-पत्र, क्या है मोदी का प्लान

Vijay Shrer