featured देश

कल से मेट्रो-बसों की सभी सीटों पर कर सकेंगे सफर, रहना होगा सतर्क

delhi metro 7592 कल से मेट्रो-बसों की सभी सीटों पर कर सकेंगे सफर, रहना होगा सतर्क

मेट्रो और बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कल से बड़ी राहत मिलने वाली है। जिसके तहत मेट्रो-बसों में जहां अभी आधी सीटों पर ही लोग सफर कर रहे हैं। वहीं कल यानि सोमवार से 100% सीटिंग कैपिसिटी का नियम लागू हो जाएगा।

50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा-थिएटर

कोरोना की दूसरी लहर थमती देख सरकार अब धीरे धीरे पूर्ण अनलॉक की ओर बढ़ रही है। इस बारे में DDMA ने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हालांकि खड़े होकर यात्रा पर रोक अब भी बरकरार रहेगी। साथ ही DDMA ने काफी वक्त से बंद पड़े सिनेमा-थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है।

अब 100 लोग हो सकेंगे शादी में शामिल

बता दें मैरिज हॉल में होने वाले शादी समारोह में अब 50 के बदले 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। और अंतिम संस्कार में भी 100 लोग शामिल हो सकेंगे। ये आदेश 26 जुलाई की सुबह 5 बजे से लागू होगा, और 9 अगस्त सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

Related posts

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से जीती सीरीज

Rahul

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और सौहार्द को नुकसान पहुंचाया- महबूबा मुफ्ती

Pradeep sharma

 कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार

sushil kumar