featured यूपी

 कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार

mac  कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार

 लखनऊ जयहिन्द टू-व्हीलर एसोसिएशन ने मैकेनिकों का ब्यौरा दर्ज करने की उठाई मांग

लखनऊ ।  गोमतीनगर में अजीत सिंह हत्याकांड के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगातार मालिक और दुकानदारों से अपने वर्करों का पुलिस सत्यापन कराने पर जोर दे रही है । लेकिन कमिश्नरेट की पहल का असर धरातल से कोसों दूर है। आमतौर, पर रोजाना करोड़ो का कारोबार करने वाले ऑटोमोबाइल मार्केट में हजारों मैकेनिक का ब्योरा पुलिस डायरी से लापता है। इसको लेकर लखनऊ जयहिन्द टू-व्हीलर एसोसिएशन के पदाधिकारों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं।

दरअसल, दिसम्बर में अजीत सिंह हत्याकांड के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई थी। इसके लिए कमिश्नर डीके ठाकुर ने आरोपितों की गिरफ्तारी और अपराध पर रोकथाम करने के लिए मकान मालिकों और शॉप ओनर से अपने वर्करों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए जोर देना शुरु किया था। तो वहीं ऑटोमोबाइल बाजार ने कमिश्नर की पहल को साइडलाइन कर दिया। बताते चलें कि, राजधानी लखनऊ में लालबाग की जयहिन्द मार्केट समेत शहर भर में लगभग 500 से ज्यादा ऑटोमोबाइल की दुकानें रजिस्टर्ड हैं।  हैरत की बात यह है कि इन दुकानों के बाहर काम करने वाले हजारों मैकेनिक का ब्यौरा पुलिस डायरी से लापता है। जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो पार्टस मोबाइल शॉप की दुकान से जुडे करीब 10 से ज्यादा मैकेनिक काम कर रहे हैं। मैकेनिक की बढ़ती संख्या को देख लखनऊ जयहिन्द टू-व्हीलर एसोसिएशन भी परेशान है ।

ptra  कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार
कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार
पहचान छिपाकर काम रहे लोग

लखनऊ जयहिन्द टू-व्हीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि ऑटोबाजार में गैर जनपदों के मैकेनिक काम कर रहै। जब इनकी संख्या हजारों तक पहुंच चुकी है। बताया कि ऐसे में कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर काम कर रहे है  ऑटो बाजार के आस-पास गैर कानूनी रूप से मैकेनिकों ने अपना कब्जा कर रखा है । जिससे लोगों दुकानदारों को भी बड़ी समस्या का समाना करना पड़ रहा है। अक्सर बाजार में मैकेनिक और ग्राहकों से मारपीट की घटनाएं सामने आती है । बताया कि इस मामले को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने कई बार पुलिस को सूचना भी दी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस को भी नहीं है जानकारी

ऑटोमोबाइल बाजार में काम कर रहे मैकेनिक की डिटेल्स पता करने के लिए कैसरबाग कोतवाली इंस्पेक्टर प्रमोद से बातचीत की गई। तो आप भी हैरत में पड़ जाएगें कि संबधित थाना पुलिस के पास भी मैकेनिक का पूरा ब्यौरा नहीं है । हालांकि आश्वसन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही सभी मैकेनिक का ब्यौरा दर्ज करवाएगी।

Related posts

RBSE Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

pratiyush chaubey

भारत ने जीत के साथ शुरू किया विजय अभियान

piyush shukla

PM-KISAN योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर

Trinath Mishra