featured देश

Assam Flood: असम में बारिश के कारण आई बाढ़, तीन जिले पानी में डूबे, 37 हजार से अधिक लोह हुए प्रभावित

Fy4gTL4XoAEbfb Assam Flood: असम में बारिश के कारण आई बाढ़, तीन जिले पानी में डूबे, 37 हजार से अधिक लोह हुए प्रभावित

Assam Flood: असम में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण राज्य के तीन जिले बाढ़ में डूब चुके हैं और पूरे असम में 215.57 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल बर्बाद हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल होंगी MLC मनीषा कायंदे

वहीं, भारी बारिश के कारण डिब्रूगढ़ के माईंजान अंचल में ब्रह्मपुत्र नदी की जलधाराएं हालात को भयावह बना रही हैं। इसके कारण नदी की जलधाराओं ने तटबंध पार कर दिया है, जिसकी वजह से ये खतरा उत्पन्न हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर लखीमपुर, गोलपारा, विश्वनाथ, धेमाजी, बक्सा, दीमा हसाओ और करीमगंज जिलों में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुलों को भी भारी नुकसान हुआ है।

खतरे के निशान के ऊपर बह रही ब्रह्मपुत्र
गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी। वहीं, सीडब्ल्यूसी ने कहा गया है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र सहित कई अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं, जिसके कारण बाढ़ की पहली लहर आई है और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं।

बाढ़ से प्रभावित हुए 10 जिले
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तक राज्य के 10 जिलों में 37,535 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए। 25 गांव बाढ़ के पानी के नीचे हैं.

Related posts

महाशिवरात्रि 2021: राशि के अनुसार करें महादेव का पूजन, पूरी होगी मनोकामना  

Shailendra Singh

यूपी विधानसभा चुनावः पहले चरण में करीब 63 फीसदी हुआ मतदान

Rahul srivastava

बिहार : दूसरे दिन भी तेजप्रताप ने जनता दरबार लगाकर सुनी शिकायतें

Ankit Tripathi