featured राजस्थान

गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा ‘बिपरजॉय’, तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

hush0tcg pakistan गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा 'बिपरजॉय', तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

 

अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। इसके असर से राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटे से बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

यह भी पढ़े

यूपी-बिहार में हीटवेव से 3 दिन में अब तक 98 की मौत, सैंकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती

 

बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फुट) तक बरसात हो चुकी है। जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है। अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश की जा रही है।

rain गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा 'बिपरजॉय', तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

सांचौर शहर से बांध की दूरी 15 किलोमीटर है, वहीं कस्बे की आबादी 50 हजार है। जयपुर से इस शहर की दूरी 500 किमी है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी (तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बिपरजॉय के कारण राज्य में अब तक चार मौत हो चुकी हैं। वहीं, जयपुर में भी रविवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है। शहर के साथ जयपुर संभाग के दौसा, अलवर जिलों में तेज बारिश से मौसम बदला है।

Related posts

PM Modi in Jammu-Kashmir LIVE: पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Neetu Rajbhar

गुजरात में चुनाव लड़ने को तैयार आप, 17 सितंबर से शुरु होगा चुनाव प्रचार

Pradeep sharma

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से मरने वालों की संख्या हुई 14

Neetu Rajbhar