Breaking News featured देश

UP में बड़ी लापरवाही, हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट में मृत नर्स और रिटायर्ड डॉक्टर्स के नाम भी शामिल

WhatsApp Image 2021 01 13 at 11.45.09 AM UP में बड़ी लापरवाही, हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट में मृत नर्स और रिटायर्ड डॉक्टर्स के नाम भी शामिल

अयोध्या। वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं 16 जनवरी का इंतजार है जब टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि टीकाकरण के लिए राज्य सरकारों ने अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। टीकाकरण के दौरान किसी तरह की सामाजिक और आर्थिक परेशानियों को परखने के लिए ड्राई रन भी कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम है वैक्सीन को लेजाने वाली गाड़ी भी अपने आप में खास है। जब पूरा देश टीकाकरण को लेकर आशा भरी निगाहों से देख रहा है तब यूपी मे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई अपने लाभार्थियों की लिस्ट में मृत नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि 16 जनवरी से प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड.19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा।

आपको बता दें कि टीकाकरण का अभियान चार चरणों में पूरा होगा जिसमें से पहले चरण के टीकाकरण में डाॅक्टर, कर्मचारी और अधिकारियों के नाम शामिल हैं। लेकिन यूपी के अयोध्या जिले में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की इसी लिस्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां लाभार्थियों की लिस्ट में मृत नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल कर दिया गया।

 

ऐसे में जब यह मामला अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने आया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिएण् साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगीण्

 

Related posts

अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों की जिम्मेदार यूपी सरकार- आप सांसद संजय सिंह

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शराबबंदी मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Rahul srivastava

पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को दिया तोहफा

Pradeep sharma