featured दुनिया देश

पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को दिया तोहफा

dhtfg पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को दिया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपनी इजरायल की यात्रा में व्यस्थ चल रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत के प्रधानमंत्री ने इजरायल की धरती पर कदम रखा है। पीएम मोदी ने इजरायल की धरती पर जैसे ही कदम रखा तो उन्होंने सारे प्रोटोकॉल तोड़ पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गले लगा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को तीन बार गले लगाया और एक दूसरे की पीठ थपथपाई। वही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल से लाए गए ऐतिहासिक अवेशषों को भेंट किया है। पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू को दी गई भेट में तांबे की प्लेटों के अलग अलग सेट हैं। वही जानकारी के अनुसार इन प्लेटों को 9-10 सदी में बनाया गया था।  जानकारी के अनुसार भेंट की गई तांबे की प्लेटों के पहले सेट में भारत के कोचीन के यहूदिया की छवि है।

dhtfg पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को दिया तोहफा

ऐसा माना जाता है कि यह हिंदू राजा चेरामन पेरूमल के जरिए यहूदी नेता जोसेफ रब्बन को दिए गए अधिकारों का वर्णन किया गया है। वही यहूदियों के दस्तावेजों के अनुसार जोसेफ रब्बन को शिंगली के राजकुमार के पद पर नियुक्त कर दिया गया था। बता दें कि शिंगली के महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। वही दूसरी तरफ पीएम मोदी इजरायल में जहां ठहरे हुए हैं। वह दुनिया की सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह मानी जाती है।

अपने इजरायल दौरे पर पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले किंग डेविड होटल में रात बिताई है। इजरायल के किंग डेविड होटल को दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। जानकारी के अनुसार यह बम धमाकों, रसायनिक हमलों को भी सहन कर सकता है। वही जिस सुईट में पीएम मोदी ठहरे हैं अगर उसे बम धमाकों से भी उड़ाया जाए तब भी पीएम मोदी को कुछ नहीं हो सकता है। और पीएम का सुईट सुरक्षित रहेगा। यह होटल एक ऐसा खास होटल है जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर दुनिया के अहम लोग ठहरते हैं। पीएम मोदी से पहले इस होटल में बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश के साथ साथ तीन हफ्ते पहले अमेरिका के तत्काल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ठहरे थे।

जानकारी के अनुसार इस होटल में 110 कमरों को भारतीत डेलीगेशन के लिए बुक किया गया है। वही दूसरी तरफ पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां आतंकवाद के मुद्दे पर बात कर आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों की आपसी सहमती भी आ सकती है। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए भारत को और बभी ज्यादा मजबूती मिलने वाली है। पीएम मोदी के इजरायल दौरे में भारत को इजरायल के ड्रोन भी मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के इस दौरे में 10 हेरॉन टीपी ड्रोन की एक बेहद ही अहम डील होने वाली है जोकि 400 मिलिय डॉलर की हो सकती है।

Related posts

आंधी-तूफान से गिरी ताजमहल की दो मीनारें, 15 लोगों की मौत

Rani Naqvi

चिकनगुनिया से दिल्ली में 6 की मौत, हरकत में आई दिल्ली सरकार

shipra saxena

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने काकोरी में 25 बीघा जमीन खरीदी

Rani Naqvi