Breaking News featured देश

कोरोना ने देश में फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 15,968 कोरोना मरीज

10cbc440 7585 479b 82bd 5b1d3414dd2d कोरोना ने देश में फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 15,968 कोरोना मरीज

नई दिल्ली। नया साल आने के बाद कोरोना से हालात पहले की अपेक्षा कुछ ठीक होने लगे थे। साथ ही वैक्सीन आने की खबर मिलने के बाद देश के नागरिकों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। मानों जैसे अब कोरोना अब खत्म हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कोरोना ने फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां लोगों को कोरोना वैक्सीन की मिलने की खुशी है वहीं दूसरी तरफ फिर से कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिससे लोग फिर से चितिंत हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 15,968 नए केस आए हैं। सोमवार के मुकाबले कल 3,384 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना के चलते 202 लोग जिंदगी की जंग हार गए।

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 386 नए मामले-

बता दें कि देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,04,95,147 है जिसमें 2,14,507 एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक कुल 1,51,529 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा चुके हैं। इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि 12 जनवरी तक देश में कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसमें बीते दिन 8,36,227 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह जनवरी में नौवीं बार है जब दैनिक मामले 500 से कम आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,892 हो गई है।

इन राज्यों में भी मिले इतने केस-

वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,49,553 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,726 हो गयी है। इसके साथ ही उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़ कर 5,94, 175 पहुंच गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से अब तक कुल 8,514 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

कर्नाटक सियासी ‘तूफान’ के बाद महातूफान ‘सागर’ का संकेत-इन राज्यों में भी दिखेगा असर

mohini kushwaha

जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ का मामला, SANDEEP SINGH के घर पहुंची SIT

Rahul

यूपी के शामली में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुआ विस्फोट, आतंकियों के होने की जताई जा रही आशंका

Rani Naqvi